महंगाई के विरोध में गैस सिलेंडर व भुट्टे का ठेले लेकर पहुंचे सपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

प्रदर्शन करते सपा विधायक
प्रदर्शन करते सपा के विधायक। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा मानसूत्र सत्र के तीसरे दिन सपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। मंहगाई के विरोध में घरेलु गैस सिलेंडर व भुट्टे का ठेले लेकर विधानसभा के गेट पर पहुंचे विधायकों ने इस दौरान भाजपा सरकार को झूठा बताते हुए जमकर नारेबाजी की।

आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा शुरू होने से पहले ही सपा के विधायकों ने विधानसभा के बाहर सिर पर एलपीजी सिलेंडर रखकर और सब्‍जी का भुट्टा बेचकर अपना विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बहुत हुई महंगाई की मार अब जनता को नहीं चाहिए भाजपा सरकार।

यह भी पढ़ें- फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए लखनऊ समेत इन शहरों में कितना महंगा मिलेगा सिलेंडर

योगी सरकार पर फेल होने का आरोप लगाते हुए विधायकों ने कहा कि सरकार अब सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक राजपाल कश्‍यप सिर पर सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्‍होंने सरकार पर महंगाई को बेकाबू हो जाने देने का आरोप लगाया।

इसके साथ ही सपा विधायक नरेंद्र वर्मा, संग्राम सिंह और नफीस अली सब्‍जी का ठेला लेकर विधानसभा के गेट पर आज पहुंचे। ठेले पर भुट्टा लिए विधानसभा पहुंचे विधायकों ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी को त्रस्‍त कर देने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र में बोले CM योगी, एक करोड़ नौजवानों को देंगे टैबलेट-मोबाइल, अब यूपी के युवाओं के सामने नहीं आएगी मुंह छिपाने की नौबत, विपक्ष पर भी साधा निशाना

दूसरी ओर आज सदन में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान भी कांग्रेस के अलावा सपा विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी के प्रति योगी सरकार पर लापरवाह होने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि इस सरकार इंसान की जान की कीमत सस्‍ती, जबकि अन्‍य सारी चीजें महंगी हो चुकी है। इस वजह से जनता में त्राहि-त्राहि की स्थिति है।