अखिलेश का पलटवार, कहा भाजपा बदनाम करने के बजाए, लौटाए मेरे पेड़

अखिलेश का पलटवार
मंदिर में दर्शन करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सरकारी बंगले को लेकर भाजपा के हमले पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा उन्हें बदनाम कर रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार लिस्ट सौंपे जो भी नुकसान हुआ है, वह उसकी भरपाई करने के लिए तैयार हैं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि बदनाम करने के बजाए बंगले में हमने बड़ना, कदम और हिम चम्पा आदि पेड़ लगाए थे जो छूट गए हैं। योगी सरकार उन्हें भी लौटाए। अखिलेश ने कहा कि वह सरकार की नीयत से अच्छी तरह वाकिफ हैं। मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारियों को उनका कमरा, उनके बच्चों का कमरा और मंदिर दिखाना चाहिए। जरूरत पड़े तो शौचालय भी दिखाएं।

यह भी पढ़ें- प्रदूषित राजनीतिक पर्यावरण को सुधारने के काम आएगी साइकिल: अखिलेश

सपा मुखिया शनिवार को वृंदावन में बांकेबिहारी के दर्शन करने मंदिर पहुंचे, जहां मोदी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज बांकेबिहारी परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आया हूं, उन लोगों को भी चाहिए कि परिवार के साथ यहां आएं।

गाय पर राजनीत करने वालों ने उसे ही छोड़ दिया

इस दौरान अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल की योजनाओं के बारे बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने मथुरा, बरसाना, गोवर्धन और वृंदावन के वर्ल्ड क्लास इंस्फ्राट्रक्चर देने का काम किया, एक्सप्रेस-वे से वृंदावन के लिए रास्ता खोला गया था, लेकिन योगी सरकार ने क्‍या किया। गाय से राजनीति शुरू करने वाली मौजूदा सरकार ने गाय को बुरी हालत में छोड़ दिया। अब वही गाय पॉलीथिन खा रही है जिस पर सरकार कोई ध्‍यान नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन भी मॉर्निंग वॉक पर निकले अखिलेश, रिवर फ्रंट पर चलाई साइकिल, योगी सरकार पर भी साधा निशाना

वहीं विपक्षियों द्वारा बंगले को वाइट हाउस बताए जाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्वीटर के मध्‍यम से भी हमला करने से नहीं चूंके उन्‍होंने तंज कसते ट्वीट कर कहा कि क्या वो सब ‘ब्लैक हाउस’ में रहते हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, CBI करे प्रमुख सचिव के घूस प्रकरण की जांच, शिकायतकर्ता को ही सरकार भेज रही जेल