चार दिन में दूसरी बार शिक्षामित्रों से मिले योगी, जागी उम्‍मीद, जानें क्‍या हुई बात

#मोदीजी_शिक्षामित्र_याद_है
लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन करते शिक्षामित्र। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। शिक्षामित्रों का संघर्ष धीरे-धीरे रंग लाने लगा है। योगी सरकार शिक्षामित्रों को स्कूल खुलने से पहले खुशखबरी दे सकती है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार दोपहर शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से अपने कार्यालय में मुलाकात कर इस बात को कुछ हद तक पुख्‍ता कर दिया।

आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से चार दिन में दो बार हुई वार्ता में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन के साथ ही शिक्षामित्रों की आजीविका सुरक्षित करने का प्रत्यावेदन परीक्षण कराने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें- इटावा पहुंचे योगी ने कहा शिक्षक भर्ती मे होगा शिक्षामित्रों का समायोजन, विपक्ष पर भी बोला हमला

ये जानकारी देते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष जितेंद्र शाही ने बताया कि उक्त प्रत्यावेदन में एसोसिएशन ने अतिरिक्‍त या गैर शैक्षणिक संवर्ग सृजित कर स्थाई नियुक्ति, समान कार्य-समान वेतन व टीईटी से छूट में कोई भी विकल्प मांगा है।

मृतक आश्रितों को नौकरी और मुकदमा हटाए जाने की भी उठी मांग

इसके साथ ही अवसाद में मृत सैकड़ों शिक्षामित्रों के परिजनों को नौकरी देने व बनारस सहित विभिन्न जिलों में दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की मांग रखी है। मुख्यमंत्री से विकल्पों पर विचार कर निर्णय लेने साथ ही कार्यक्रम की अनुमति भी मांगी गई।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों की CM से गुहार बेसिक शिक्षा को बुलंदियों पर पहुंचाने वाले निर्दोष मर रहें बेमौत, मृतकों की लिस्ट जारी कर उठाई ये मांगें

जितेंद्र शाही ने आगे बताया कि सीएम कार्यालय ने अपर मुख्य सचिव से प्रस्ताव परीक्षण कर 15 दिन में आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उधर मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भी एसोसिशन के पत्र पर आवश्यक कार्यवाही के लिए अपर मुख्य सचिव को लिखा है। यहां बताते चलें कि बीते छह जून को भी शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल से योगी आदित्‍यनाथ ने मुलाकात कर उचित कार्यवाही करने का आश्‍वासन दिया था।

यह भी पढ़ें- मोदी के कार्यक्रम में हंगामा करने पर महिलाओं समेत 37 शिक्षामित्रों को भेजा गया जेल

मुलाकात के दौरान ये रहें मौजूद

आज मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही के अलावा संगठन के महामंत्री विश्‍वनाथ सिंह कुशवाहा, मंत्री अवनीश सिंह, गदाधर दुबे, उमेश पांडेय, रीना सिंह, समीक्षा रस्तोगी शामिल थीं।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

नोट- शिक्षामित्रों की आगे भी ताजा अपडेट आगे भी पाने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के अलावा ट्विटर पर हमें फॉलो भी कर सकते है। साथ ही इस खबर को अपने साथियों के बीच फेसबुक और व्‍हाट्सएप्‍प ग्रुप में जरूर शेयर करें।