प्रबुद्ध विचार गोष्‍ठी में बसपा महासचिव ने कहा, सपा की तरह भाजपा सरकार में भी हो रही ब्राह्मणों के साथ बर्बरता

ब्राह्मणों के साथ बर्बरता
गोष्ठी को संबोधित करते सतीश चंद्र मिश्र।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए बसपा का अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। आज बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने गाजीपुर में आयोजित प्रबुद्ध विचार गोष्टी योगी सरकार के साथ ही पिछली सपा सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया। बसपा  के राज्‍यसभा सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सपा सरकार की ही अब भाजपा सरकार में ब्राह्मणों के बर्बरता की जा रही है। आज पूरी यूपी में ब्राह्मण समाज के लोगों को डराने-धमकाने का काम किया जा रहा है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्‍त आ गया है।

बीजेपी सरकार पर हमला जारी रखते हुए बसपा सांसद ने कहा कि लखनऊ, सीतापुर, प्रयागराज, गोरखपुर हर जगह ब्राह्मणों की हत्याएं हुई हैं। इस सरकार में मजबूत और मजबूर ब्राह्मण समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कानपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, लखनऊ व आसपास के इलाकों में ब्राह्मणों को फर्जी मुकदमों में फंसाया गया है।

यह भी पढ़ें- योजनाओं के बड़े-बड़े दावों के विज्ञापन पर सरकारी धन पानी की तरह बहा रही UP सरकार: मायावती

इसके अलावा बिकरू कांड में निर्दोष लड़की खुशी दूबे को भी सरकार के लोगों ने नहीं छोड़ा। दो दिन पहले उस बिटिया की शादी हुई थी। उसको बेवजह हिरासत में लिया गया। अभी भी सरकार के इशारे पर उसकी बेल नहीं होने दी जा रही।

आपको बनाना है दलित भाई-बहनों के साथ भाईचारा

वहीं वोट की बात करते हुए बीएसपी नेता ने कहा कि ब्राह्मण समाज 16 प्रतिशत है, अब आपको दलित भाई-बहनों के साथ भाईचारा बनाना है, जिनके साथ पहले से ही पिछड़ा वर्ग और हर वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं। इस तरह आप 40 प्रतिशत से अधिक हो जाएंगे और आपकी सरकार बन जाएगी।

यह भी पढ़ें- सपा की साइकिल यात्रा पर मायावती का हमला, बोलीं जातिवादी सोच के कारण बदला पार्क का नाम

सतीश मिश्र ने आगे कहा कि आज दलित समाज के भाइयों-बहनों को धमकियां दी जा रही, उन्हें तरह-तरह के लोभन प्रलोभन दिया जा रहा, लेकिन वो सभी बहन जी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ जो हुआ वो निंदनीय है। प्रशासन ने पीड़िता के परिवार वालों को अंतिम दर्शन तक नहीं करने दिए। रातों-रात शव को जलाने का काम इस सरकार में किया गया। ऐसी घटना से देश और विदेश में उत्तर प्रदेश की छवि को धक्का लगा है।