नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दर्जनों नेताओं के साथ थामा कांग्रेस का हाथ

नसीमुद्दीन सिद्दीकी

आरयू वेब टीम। 

बसपा सुप्रीमों को राइट हैंड रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पार्टी से निकाले जाने के बाद गुरुवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। नसीमुद्दीन के साथ ही करीब दर्जन भर बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता गुलाम नबी आजाद ने उनके पार्टी में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा कि लोग अब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ काम करना चाहते हैं।

इस बात की जानकारी कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कांग्रेस के यूपी प्रभारी गुलाम नबीं आजाद ने कहा कि हम आज उन सभी नेताओं का स्वागत करते हैं, जिन्होंने लंबे समय तक बसपा और विधानसभा में काम किया है। इससे कांग्रेस देश में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने बेटे समेत नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बसपा से निकाला

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ये नेता कांग्रेस में बिना किसी शर्त के शामिल हुए हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या इन नेताओं के आने से विपक्ष में व्यापक गठबंधन बनाने पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा, आजान ने कहा कि व्यापक गठबंधन बड़े लक्ष्यों को लेकर बनाया जाता है। इससे व्यापक गठबंधन पर असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- मायावती ने मुसलमानों को कहा था गद्दार, मांगे थे 50 करोड़: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

इस अवसर पर मौजूद उप्र कांग्रेस के अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि इन नेताओं के पार्टी में आने से जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति मजबूत होगी। वहीं मीडिया द्वारा कांग्रेस में शामिल होने के सवाल के जवाब में नसीमुद्दीन ने कहा कि देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती है। नसीमुद्दीन के साथ जिन प्रमुख नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है, उनमें पूर्व मंत्री ओपी सिंह, रघुनाथ प्रसाद, अनिल अवाना, वीरेंद्र व्यास, अली यूसूफ आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें- नसीमुद्दीन के खुलासे से डर गई है मायावती: भाजपा

बता दें, बसपा के सबसे बड़े मुस्लिम चेहरा रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पिछले साल मायावती ने पैसों के लेन-देन में घपलों के आरोप में उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। निष्‍कासन के बाद सिद्दीकी ने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा की स्थापना की।

यह भी पढ़ें- बसपा से निकाले गए नसीमुद्दीन ने बनाई पार्टी, रखा ये नाम