लखनऊ में ओलंपिक के पदक वीरों पर सम्‍मान के साथ हुई धनवर्षा, मुख्यमंत्री ने की खेल को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की घोषणा

पदक वीरों का सम्मान
नीरज चोपड़ को सम्‍मानित करते सीएम योगी साथ में राज्‍यपाल व वरिष्‍ठ अधिकारीगण। (फोटो- आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक में अपना लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों का गुरुवार को सूबे की राजधानी लखनऊ में जोरदार स्‍वागत हुआ। शहीद पथ पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्‍टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आयोजित सम्‍मान समरोह में राज्‍यपाल अनंदीबने पटेल व सीएम योगी ने न सिर्फ खिलाड़ियों को 42 करोड़ रुपए का चेक बांटा बल्कि मुख्‍यमंत्री ने योजनाओं का भी ऐलान किया।

समरोह में खिलाड़ियों का स्‍वागत करने के लिए हजारों की संख्‍या में लोग हाथों में तिरंगा झंडा लिए प्रदेश भर से जुटे थे। आज यूपी के अलावा अन्‍य राज्‍यों से भी टोक्‍यो ओलंपिक में हिस्‍सा लेने वाले खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था।

टोक्‍यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में गोल्‍ड मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाले नीरज चोपड़ा को आज सरकार की ओर से दो करोड़ रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को डेढ़ करोड़, वहीं कांस्य पदक जीतने वालीं बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बॉक्सर लवलीना, पहलवान बजरंग पुनिया को एक-एक करोड़ का पुरस्कार दिया गया।

इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ओलंपिक के मेडल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी श्रेय दिया। उन्‍होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया अभियान का असर देखने को मिल रहा। गर्व इस बात का है कि बेटियां आज कहां पहुंच गई हैं। उन्होंने सभी बच्चों से आह्वान किया वे खेलें। बेटा हो या बेटी, अभिभावक सभी को खेलने दें।

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक: नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में रचा इतिहास, 13 साल बाद भारत की झोली में आया गोल्ड

समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करने वाले इन खिलाड़ियों ने साबित किया है कि वे देश के लिए जी जान से खेलते हैं। वे किसी एक प्रदेश के नहीं बल्कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का प्रतिनिधित्व करते हैं। देश केपीएम का भी यही मूल मंत्र है।

वहीं मुख्‍यमंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे राजपत्रित अधिकारी, एवं पुलिस में डीएसपी बनाने के लिए प्रदेश सरकार सहमति जता चुकी है।

यह भी पढ़ें- टोक्‍यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पीवी सिंधु ने रचा इतिहास, बनीं दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

इसके अलावा योगी ने कुश्ती तथा एक अन्य खेल को दस साल के लिए गोद लेने, आवासीय छात्रावास में खिलाड़ियों की प्रतिदिन खुराक राशि 250 से बढ़ाकर 375 रुपये करने तथा लखनऊ में कुश्ती एकेडमी की स्थापना का भी आज एलान किया। उन्होंने कहा कि 16 जनपदों में खाली चल रहे खेल से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती भी शीघ्र की जाएगी।

मेरठ में स्पोर्ट विवि खोला जा रहा है जिसका नाम मेजर ध्यान चंद्र के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा प्रत्येक गांव पंचायत में एक खेल का मैदान बनाया जाएगा एवं ओपन जिम खोले जाएंगे।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना व सूर्य प्रताप शाही, मुख्‍य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी, अपर मुख्‍य सचिव सूचना नवनीत कुमार सहगल व जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश समेत अधिकारी व नेता भी मौजूद रहें।