#TokyoOlympic: खेल गांव में मिला कोरोना संक्रमण का पहला मामला, आयोजकों ने की पुष्टि

टोक्यो ओलंपिक

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। टोक्यो ओलंपिक विलेज में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। आयोजकों ने शनिवार को जानकारी दी कि टोक्यो ओलंपिक खेलों से छह दिन पहले ओलंपिक विलेज में पहला कोविड -19 का केस दर्ज किया गया है।

टोक्यो आयोजन समिति के प्रवक्ता मासा तकाया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “स्क्रीनंग टेस्ट में यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। उसे आयोजन और विलेज से दूर कर दिया गया है। साथ आयोजकों का कहना है कि वह कोरोना के खतरे को कम करने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- CM योगी की बड़ी घोषणा, तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने पर छह करोड़ देगी सरकार

इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले खिलाड़ी को खेल गांव से बाहर भेज दिया गया है। जारी बयान में कहा गया, ”जो शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है वह अब 14 दिन के लिए क्वारेंटान रहेगा। इस शख्स को टोक्यो के एक होटल में रखा गया है।” वहीं आयोजन कमेटी के चीफ ने कहा, ”हम कोरोना के खतरे से बचने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। ऐसे में अगर कोरोना फैलता है तो हमारे पास उससे निपटने के लिए एक प्लान जरूर होगा।”

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक को पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से ही टाल दिया गया था, लेकिन बेहद कड़े कोविड 19 प्रोटोकॉल के साथ इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन हो रहा है। ओलंपिक खेलों का आयोजन मैदान पर बिना दर्शकों के ही होगा।

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर दो भारतीय खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव