आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
दुनिया की अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और प्रसिद्ध टैक्नोलॉजिस्ट पॉल एलेन का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। कंपनी की ओर से स्थानीय मीडिया को दी जानकारी के अनुसार वे कैंसर से जूझ रहे थे।
वे ब्लड कैंसर (एनएच लिम्फोमा) से ग्रस्त थे। हालांकि उन्होंने 2009 में इस बीमारी का इलाज कराया था, लेकिन दो हफ्ते पहले ही इस बीमारी ने उन्हें एक बार फिर अपनी चपेट में ले लिया था।
यह भी पढ़ें- नहीं रहें दुनिया को ब्लैक होल और बिग बैंग की थ्योरी समझाने वाले स्टीफन हॉकिंग
माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन की मृत्यु के बाद उनकी बहन ने कहा कि मेरा भाई एक बेहतरीन टेक्नोलॉजिस्ट और समाजसेवी थे। वे एक बेहतरीन भाई, चाचा और दोस्त भी थे। दुख के इस समय में हम उनके आभारी हैं। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की ओर से भी उनके निधन पर दुख जताया गया है। कंपनी के सीईओ ने उनके कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें- योगी से मिलने पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स
वहीं पॉल के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले बिल गेट्स ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है, क्योंकि पॉल एलेन ने अपने बचपन के दोस्त बिल गेट्स के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी थी। गेट्स ने कहा कि मेरे सबसे अजीज और सबसे पुराने दोस्त पॉल एलेन का चला जाना मेरे लिए बहुत बड़ा आघात है। पॉल के बिना आज के समय के पर्सनल कंप्यूटर का अस्तित्व में होना नामुमकिन था।
Noted technologist and Microsoft co-founder Paul Allen passed away on Monday (local time)
Read @ANI Story | https://t.co/woPkaaN2jG pic.twitter.com/Wgrpcz6asP
— ANI Digital (@ani_digital) October 15, 2018
UPDATE: Allen died just two weeks after publicly revealing that the non-Hodgkin's lymphoma he fought into remission nine years ago had returned https://t.co/qDagqfu9FT pic.twitter.com/3WSMtMfHWl
— AFP News Agency (@AFP) October 16, 2018