योगी से मिलने पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट के संस्‍थापक बिल गेट्स

बिल गेट्स
अपनी टीम के साथ योगी आदित्य नाथ से मुलाकात करते बिल गेट्स।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। दुनिया के टॉप अमीरों में शुमार और माइक्रोसाफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्‍सी) में मुलाकात के दौरान बिल गेट्स के साथ आई हुई उनकी स्‍पेशल टीम भी साथ रही।

उत्‍तर प्रदेश सरकार और मिलिंडा एंड बिल गेट्स फाउंडेशन के बीच 2012 में सहयोग को लेकर एक समझौता हुआ था। इस समझौते की अवधि इसी साल समाप्त हो रही है। योगी से करीब 45 मिनट चली उनकी मुलाकात में गेट्स ने मुख्यमंत्री से राज्य में निवेश की इच्छा जाहिर की है।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने कमिश्‍नर रैंक के पांच अधिकारियों समेत तीन डिप्‍टी SP को दी अनिर्वाय सेवानिवृत्ति

इसके साथ ही गेट्स ने जनहित के अन्य कार्यों में भी हाथ बंटाने की बात करते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता अभियान, कुपोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी सरकार की सहायता करना चाहते है।

बिल गेट्स
बिल गेट्स व उनकी टीम और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग करते सीएम।

बता दें कि उनकी संस्था बिल गेट्स फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में पहले से ही काम कर रहा है। गेट्स के आने के एक सप्ताह पहले ही संस्था के प्रतिनिधि प्रशांत शुक्ला ने मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात कर कई बिन्दुओं पर चर्चा की थी। बिन्दुओं के मुताबिक फाउंडेशन की मंशा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है। गेट्स से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फाउंडेशन और राज्य सरकार मिलकर काम करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- अब दस करोड़ तक के काम करा सकेंगे योगी के मंत्री, कैबिनेट ने लिए पांच बड़े फैसले