आरयू वेब टीम। भोजपुरी इंडस्ट्रीज के स्टार पवन सिंह को लॉरेंस गैंग ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि सलमान खान के साथ नजर आए तो तुम्हारे लिए ठीक नहीं होगा, इसका अंजाम बुरा होगा।धमकी मिलते ही पवन सिंह की टीम में हड़कंप मच गया। बिना देर किए मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को दी गई।
दरअसल रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन के ग्रैंड फिनाले में मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में इसका आयोजन होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है, लेकिन ठीक इससे पूर्व लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और प्रसिद्ध सिंगर पवन सिंह को धमकीभरा कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस विश्नोई का आदमी बताया। यह चेतावनी दी कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ स्टेज शेयर नहीं करना। यदि सलमान के साथ मंच साझा किया तो आगे कभी काम नहीं कर पाओगे।
इस दौरान पवन सिंह से रंगदारी भी मांगी गयी, लेकिन कितने रुपये बतौर रंगदारी के तौर पर मांगी गयी इसका पता नहीं चल पाया है। फोन पर धमकी मिलने के बाद पवन सिंह की टीम ने सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी दी।
पुलिस ने तत्काल कॉल करने वाले नंबर की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), लोकेशन ट्रैकिंग और नेटवर्क एनालिसिस के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी किस जगह से दी गई।
यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा के कनाडा कैफे पर तीसरी बार गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी
वहीं धमकी के बावजूद पवन सिंह ने पीछे हटने का फैसला नहीं किया और बिग बॉस के फिनाले में शामिल होने का फैसला किया है। कार्यक्रम स्थल पर उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल, बुलेटप्रूफ घेरे और निजी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा गया।



















