आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अपनी शादीशुदा जिंदगी और अफेयर को लेकर सुर्खियाें में रहीं उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या का तबादला कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि किसानों से मिल रही शिकायत के बाद शासन स्तर पर पीसीएस ज्योति मौर्या पर गाज गिरी। उनका बरेली से ट्रांसफर कर लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। जिसके बाद ज्योति की जगह पर शादाब असलम को नया जीएम बनाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की सेमीखेड़ा चीनी मिल में पेराई शुरू नहीं हो पा रही थी। मिल में 19 नवंबर को पटला पूजन हुआ था। इसके बाद माना जा रहा था कि मिल में पेराई का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन पूजा के बाद भी काम ठप रहा। पेराई का काम शुरू नहीं होने पर किसानों में काफी आक्रोश था।
यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अफसरों का तबादला, पुलकित खरे को किया गया प्रतीक्षारत
उन्होंने आंदोलन की चेतावनी तक दी थी। इसके बाद 28 नवंबर को मिल में पेराई का काम शुरू हुआ, लेकिन फिर तकनीकी खामियों के चलते पेराई ज्यादा दिन नहीं चल पाई। बार-बार चीनी मिल में काम ठप होता गया। बताया जाता है कि चीनी मिल शुरू नहीं होने से किसान काफी परेशान थे। उन्होंने इस बात की शिकायत राज्यमंत्री से भी की थी।
किसानों से मिली शिकायत के बाद बरेली डीएम ने चीनी मिल का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें कई खामियां मिली थी। फिर जीएम को फटकार भी लगाई गई थी, लेकिन फिर भी मुद्दा हल नहीं हुआ था। इसके बाद शासन के लेवल पर ज्योति मौर्या का ट्रांसफर कर दिया गया।