पीजीआइ में खनन माफिया ने खोद डाली सैकड़ों डंफर मिट्टी, शिकायत के बाद भी समय से नहीं पहुंचें अधिकारी

पीजीआइ में खनन माफिया
खनन के बाद माफिया के हौसले व अधिकारियों की कारस्‍तानी बयान करती फोटो।

आरयू संवाददाता, पीजीआइ। सीएम योगी आदित्‍यनाथ अवैध खनन करने वालों पर भले ही सख्‍त कार्रवाई करने का निर्देश देते रहें, लेकिन जमीन और जमीर का सौदा कर अवैध खनन कराने वाले अधिकारियों पर इसका कोई खास असर पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण पीजीआइ इलाके में शुक्रवार को देखने को मिला। अधिकारियों की मिलीभगत से खनन माफियाओं ने पीजीआइ कोतवाली की वृंदावन कॉलोनी के सेक्टर छह के सामीप स्थित पंप हाउस के सामने नहर पटरी और ग्रीन एरिया में सैकड़ों डंफर मिट्टी खोदकर बेच डाली।

पिछले कई दिनों से चल रहे इस अवैध खनन के बारे में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को पुलिस से भी शिकायत करते हुए सूचना दी, लेकिन अवैध खनन रोकने कोई नहीं आया। लोगों का कहना है कि पुलिस और आवास विकास परिषद के अधिकारियों की मिलीभगत से दिन में मिट्टी का खनन धड़ल्ले से हो रहा है और शिकायत के बाद भी जिम्‍मेदार अधिकारी मौन धारण कर बैठें हैं। यही वजहें है कि खनन मफियाओं ने नहर की सर्विस लेन को भी नही छोड़ा और खन्‍न कर उसे भी खाई में  बदल दिया।

यह भी पढ़ें- तेज तर्रार IAS अफसर बी चन्‍द्रकला के घर CBI ने मारा छापा, अवैध खनन के मामले में टीम ने 12 जगह की कार्रवाई, FIR भी दर्ज

जानकारी के मुताबिक वृंदावन योजना सेक्टर पांच और छह के बीच स्थित शारदा माइनर नहर के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट और सर्विस लेन बनी है, आवास विकास परिषद ने नहर के किनारे की जमीन को अपने प्लान में ग्रीन बेल्ट के तौर पर छोड़ा रखा है।

पीजीआइ में खनन माफिया

स्थानीय लोगों के मुताबिक सेक्टर छह सी में पंप हाउस के सामने पिछले तीन दिनों से रात में जेसीबी लगाकर डंफर से नहर की पटरी को खोदकर खाईं मे बदल दिया। बेखौफ खनन माफियाओं द्वारा शुक्रवार दिन में भी ट्रैक्टरों से मिट्टी ढोई जाती रही। सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी मामले का संज्ञान नहीं ले रहा है।

आने से पहले पुलिस ने किया खनन माफिया के गुर्गों के जाने का इंतजार

शुक्रवार सुबह करीब दस बजे स्थानीय लोगों ने मिट्टी ले जा रहे ट्रैक्टर, व एक जेसीबी को मिट्टी खोदते देख पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक जेसीबी और ट्रैक्टर चालक लेकर नहीं चले गए तब तक पुलिस नहीं आई। ऐसा लग रहा था कि पुलिस आने से पहले खनन माफिया के गुर्गों के जाने का इंतजार कर रही थी।

यह भी पढ़ें- सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति सहित अवैध खनन से जुड़े नेता-अफसरों के 22 ठिकानों पर CBI का छापा

खनन के दौरान युवक को पकड़ा

वही आक्रोशित लोगों ने खनन में शामिल एक युवक को भी पकड़ रखा था, उसने अपना नाम ब्रम्हानंद ,निवासी रुचि खंड 2 शारदा नगर, आशियाना बताया था, लेकिन वह भी पुलिस के आने से पहले ही लोगों को चकमा देकर भाग निकला।

सिचाईं विभाग की टीम भी खानापूर्ति कर खिसके

वहीं देर शाम सिंचाई विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध खनन के निरीक्षण की खानापूर्ति कर लौट गयी। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों से बात कर शिकायत करनी चाही, लेकिन अधिकारी भी मौके से खिसक गए। खन्‍न माफियाओं की करतूत व जिम्‍मेदार अधिकारियों की कारस्‍तानी को लेकर लोगों में गुस्‍सा है।

यह भी पढ़ें- खनन घोटाले के मामले में अब इन IAS अफसरों के यहां CBI का छापा, मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन