राज्यपाल आनंदीबेन से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल, ज्ञापन सौंप कर कहा, कोरोना के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार

सपा का प्रतिनिधिमंडल
राज्यापाल से बात करते सपा के प्रतिनिधिमंडल।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था व युवाओं में बेजरोगारी व अन्‍य मुद्दों को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्‍व में प्रतिनिधिमंडल ने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की। साथ ही करीब घंटें भी अन्‍य मुद्दों पर वार्ता की। इस दौरान सपा नेताओं ने ज्ञापन देते हुए कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेताओं के बढ़ते उत्पीड़न के साथ प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था, युवाओं में बेजरोगारी तथा कोरोना महामारी के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है।

राजभवन में हुई वार्ता के बारे में बाद एमएलसी सुनील सिंह ने मीडिया को बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां के साथ ही प्रदेश में इन दिनों समाजवादी पार्टी के नेताओं का जमकर उत्पीड़न हो रहा है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था काफी बिगड़ चुकी है। दिन-दहाड़े लूट तथा हत्या व दुष्कर्म के मामले आम हो गए हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नाम पर लूट हो रही है। प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। संकट में भी भ्रष्टाचार का अवसर खोजा गया है।

यह भी पढ़ें- #17Baje17Minute: युवाओं के अभियान को मिला सपा का साथ, बेरोजगारी के खिलाफ भीख मांगकर जताया विरोध

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी टीम-11, सभी जिलाधिकारी व सीएमओ जमकर लूटपाट में लगे हैं। इन सभी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संरक्षण प्राप्त है। सुनील सिंह ने आगे कहा कि प्रदेश में रोजगार मांगने वाले युवा पर लाठियां बरसाई जा रही है। बेहद कठिन समय में भी युवा का हाल लेने वाला कोई भी नहीं है। सीएम योगी सिर्फ एक काम समीक्षा बड़ी गंभीरता से कर रहे हैं। इसके बाद कोरी घोषणा की झड़ी लगा देते हैं।

सीएम को तो अब ही गुनहगार को सजा देनी चाहिए, लेकिन वह तो गुनहगारों के संरक्षक बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार तो अब बदले की भावना से काम कर रही है। कोई इनके गलत काम पर उंगली उठाने का काम नहीं कर सकता है। उसका दमन हो जाता है। राज्यपाल से भेट के दौरा सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, एमएलसी आनंद भदौरिया, सुनील साजन तथा उदयवीर सिंह व अन्‍य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ सपा के युवा संगठनों का लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में हल्ला बोल, लाठीचार्ज