बेरोजगारी व निजीकरण के खिलाफ सपा के युवा संगठनों का लखनऊ, वाराणसी समेत कई जिलों में हल्ला बोल, लाठीचार्ज

बेरोजगारी-निजीकरण
प्रदर्शन करते सामजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ता।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। रोजगार संकट और निजीकरण समेत कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी की यूथ ब्रिगेड ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयों ने अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर हल्ला बोला और सरकार से रोजगार देने की मांग की। कई जगह सपा कार्यकताओं और पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला, जिसके बाद कई जगह सपा कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए। वहीं भीड़ हटाने के लिए पुलिस को वाराणसी समेत कई जगाहों पर लाठीचार्ज भी किया।

सपा कार्यकर्ता ने किसानों की बेहाली, महंगी शिक्षा,आरक्षण में भ्रष्टाचार और यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक, अपराध, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था और उत्पीड़न समेत कई मु्द्दों को लेकर लखनऊ के बारादरी कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को छकाते हुए यूथ बिग्रेड के सदस्य डीएम कार्यालय पहुंचे।

प्रयागराज में पुलिस से झड़प

दूसरी ओर प्रयागराज में प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा कार्यकताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर कई कार्यकताओं को हिरासत में लिया।

गाजीपुर में सपाईयों पर लाठीचार्ज

इसके अलावा गाजीपुर में भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा के कार्यकताओं ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान वहां भी सपाईयों की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

अलीगढ़ में जंजीरों से बाधकर सपा का प्रदर्शन

वहीं अलीगढ़ में सपा के पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई, बेरोजगारी, किसान उत्पीड़न के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने योगी सरकार को विफल बताया। साथ ही सपाइयों ने अपने आप को जंजीरों में जकड़कर ‘हक मांगते हैं भीख नहीं ‘ जैसी नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सपाइयों ने कोरोना काल में भीड़ इकट्ठा कर प्रदर्शन कर धारा 144 का उल्लंघन किया। जिस पर जिला प्रशासन ने धारा 144 का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत सपाइयों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें- #9Baje9Minute: बेरोजगारी के विरोध में युवाओं ने दीया-मोमबत्‍ती जलाकर जताया गुस्‍सा, कांग्रेस-सपा समेत अन्य का भी मिला समर्थन

मुजफ्फरनगर प्रदर्शन के दौरान दिखी सोशल डिस्‍टेंसिंग

मुजफ्फरनगर में भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक पर प्रदर्शन किया। यहां भी सपा कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए बिना मास्क के प्रदर्शन करते दिखे

बुलंदशहर में मजिस्ट्रेट ने लिया ज्ञापन

बुलंदशहर में सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क व कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट के गेट तक प्रदर्शन किया। सड़क पर प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, हालांकि कलेक्ट्रेट के गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कार्यकर्ताओ को कलेक्ट्रेट के गेट से अंदर नहीं घुसने दिया, जिसके बाद सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। सपा कार्यकर्ताओं से गेट पर एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन ले लिया।

यह भी पढ़ें- JEE व NEET की परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे सपाईयों पर बर्बर लाठीचार्ज, अखिलेश ने बताया खूनी हमला