आरयू संवाददाता,
पीजीआइ। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहें एसजीपीजीआइ संस्थान के नर्सिंग स्टॉफ ने सोमवार की रात छह सूत्रीय मांगों के लिए कैंडल मार्च निकालने के साथ ही नारेबाजी की।
नर्सिंग स्टॉफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। ठेकेदारी प्रथा मे कर्मचारियों की नियुक्ति करके भी उनका लगातार शोषण किया जा रहा है। जिसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
साथ ही कर्मचारियों के हित को देखते हुए संस्थान की 2011 की नियमावली में संशोधन किया जाना चाहिए। साथ ही उन लोगों की मांग है कि नर्सिंग का पदनाम बदला जाए, शासन द्वारा लंबित पदों को भरा जाए, सातवें सीपीसी के एलाउंसेस एवं एरियर का नकद भुगतान किया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों की दूसरी लंबित मांगें भी पूरी की जाए।
एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि कई बार पहले भी अधिकारियों के सामने न्याय संगत मांगें रखी जा चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। अगर कुछ दिन ऐसा ही और चलता रहा तो नर्सिंग स्टॉफ एसोसिएशन कोई कड़ा कदम उठा सकता है, जिसके लिए सीधे तौर पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें- चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दी राजधानी वासियों को PGI के ट्रॉमा सेंटर की सौगात