आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। एक पिकअप के अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से 18 लोगों की मौत हो गई। घटना की आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के मुताबिक बैगा आदिवासी तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे। उसी समय बाहपानी के पास खाई में पिकअप वाहन जा गिरी। पिकअप में 25-30 सवार लोग थे। हादसे में 18 लोगों की मौके पर मौत हो गई। सभी कुई के रहने वाले बताये जा रहे हैं। ये मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है। छत्तीसगड़ के कवर्धा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने भी घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मृतकों में 14 महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के करीब हुआ है। उन्होंने बताया कि कुई गांव के रहने वाले ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने गए थे और जब वे एक पिकअप वाहन में सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे तभी बाहपानी गांव के करीब वाहन एक खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार कई लोगों की मौत हो गई, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कवर्धा हादसे पर कहा, “यह बहुत दुखद घटना है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राहत और बचाव कार्य के लिए अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। जांच के बाद हादसे के कारण का पता चलेगा। प्रशासन अभी लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।