आरयू संवाददाता, पीलीभीत। यूपी के पीलीभीत जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। गंगा स्नान कर हरिद्वार से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक तेज रफ्तार डीसीएम गुरुवार तड़के पेड़ से टकराकर हाइवे पर पलट गई। इस हादसे के चलते डीसीएम सवार दस लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा गजरौला थाना इलाके में उस समय हुई जब सभी लोग हरिद्वार से गंगा नहाकर लौट रहे थे। तभी डीसीएम के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और तेज रफ्तार की वजह से गाड़ी से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल है। एक्सीडेंट की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों वहां पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि हादसे में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोग लखीमपुर जिले के गोला कस्बे के रहने वाले हैं।
पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे ने बताया कि आज तड़के करीब साढ़े चार बजे हरिद्वार से लौट रहे एक डीसीएम वाहन का एक्सीडेंट हो गया। डीसीएम में सवार 17 लोगों में से दस की मौके पर ही मौत हो गई, पांच का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि दो को बरेली रेफर कर दिया गया है। साथ ही हमने उनके परिवारों से संपर्क किया है।
यह भी पढ़ें- UP: नेशनल हाईवे पर आम लादे पिकअप ने मारी ऑटो को टक्कर, छह की मौत, 11 घायल
मरने वालों की पहचान लक्ष्मी (28) पत्नी संजीव निवासी गोला, रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला, सरला देवी (60) पत्नी लालमन शुक्ला निवासी गोला, हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला, खुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला, शुशांक (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला, आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला,लालमन (65) पुत्र नंदलाल निवासी गोला, श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला, चालक दिलशाद (35) पुत्र आशिक निवासी गोला के रूप में हुई है।
वहीं घायलों में शीलम शुक्ला (35) पत्नी श्यामसुंदर निवासी गोला, संजीव शुक्ला (35) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला,
प्रशांत (17) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला, कृष्णपाल शुक्ला (33) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला, पूनम देवी (42) पत्नी कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर), रिशु उर्फ यश त्रिवेदी (16) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर), प्रवीण (17) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर) शामिल हैं।
इस हादसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सीएम कार्यालय की ओर किए गए ट्वीट में कहा गया है, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद पीलीभीत में वाहन दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”