आरयू ब्यूरो, वाराणसी/जौनपुर। जौनपुर जिले में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या हो गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इसका पता तब चला जब एक परिजन नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा, तो खून से सनी तीन लाशें देख सन्न रह गए। पुलिस को सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों के आने से पहले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस पर आक्रोशित ग्रमिणों व परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।
घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के पास की है, जहां पिता और दो पुत्र की हत्या किसी धारदार हथियार से बेहद बेरहमी से की गई है। गांव के रहने वाले लालजी (50) का कचगांव अंडरपास के पास चूड़ी पॉलिश करने का वर्कशॉप है। रविवार रात वे अपने बेटों यादवीर (32) और गुड्डू (25) के साथ वहीं रुक गए थे। परिवार को लगा कि काम की अधिकता के चलते तीनों ने वर्कशॉप में ही रात बिताई होगी। सुबह जब एक रिश्तेदार नाश्ता देने पहुंचा तो वर्कशॉप के अंदर चारों तरफ खून फैला देखा और तीनों के शव पड़े मिले। यह देखकर वह चीखने लगा। उसकी आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्टठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
शवों को देखकर प्रतीत हुआ कि तीनों पर लोहे की रॉड या सरिये से सिर पर वार किए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कुछ ही देर में परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। शवों को न देखकर वे नाराज हो गए और पास के बाईपास पर चक्का जाम कर विरोध करने लगे। पुलिस द्वारा समझाने पर वे पोस्टमार्टम हाउस के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें- मां-बाप समेत परिवार के छह सदस्यों की हत्या करने वाले दंपति को मिली मौत की सजा
वहीं पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई। वर्कशॉप से एक हथौड़ा बरामद हुआ है, जो हत्या में इस्तेमाल होने की आशंका है। वहीं, वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी गायब मिला। एसपी के मुताबिक, अलमारी का ताला खोलकर डीवीआर निकाला गया है। शक है कि वारदात किसी परिचित द्वारा ही अंजाम दी गई है।पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है और शक के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी।