PM मोदी के मॉरीशस दौरे पर कांग्रेस ने कहा, मणिपुर को आज भी प्रधानमंत्री का इंतजार

जयराम रमेश
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा पर मंगलवार को कांग्रेस ने कटाक्ष किया है। पीएम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री पास बार-बार विदेश यात्रा का समय है, जबकि मणिपुर के लोग आज भी उनकी यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अभी मॉरीशस के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।’’ मणिपुर के लोग प्रधानमंत्री की यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। रमेश ने दावा किया कि प्रधानमंत्री का मणिपुर नहीं जाना राज्य के लोगों का अपमान है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे। इस दौरान वह देश के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करेंगे।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस का नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज, मणिपुर के लोग करते रहें इंतजार फ्लायर प्रधानमंत्री चले गए कुवैत

गौरतलब है कि मणिपुर में भड़की हिंसा के दो साल बाद भी राज्य में अभी तक शांति नहीं लौटी है। हिंसा की घटनाएं अब भी रुक-रुक कर जारी हैं। जातीय हिंसा का इतना व्यापक असर हुआ है कि राज्य कई जातीय क्षेत्रों में बंट गया है। हिंसा के बाद से लगातार अपनी कार्यशैली के लिए सवालों के घेरे में रहे एन बीरन सिंह ने हाल ही में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है, लेकिन दो साल से राज्य में जारी भयावह हिंसा के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक राज्य के दौरे पर नहीं गए हैं।