आरयू संवाददाता,
मेरठ। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मेरठ पहुंचे। मोदी ने मेरठ में रैली को संबोधित करते हुए न सिर्फ कांग्रेस पर हमला बोला, बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के न्याय योजना पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि जो 50 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा सके, वो पैसे क्या डालेंगे
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है, खाते से क्या होगा। मैं पूछता हूं कि जो लोग 50 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलावा सके, वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे।
यह भी पढ़ें- राहुल ने बताया न्यूनतम आय का मतलब, कहा सरकार बनी तो गरीब परिवारों को हर साल मिलेंगे 72 हजार रुपए
इतना ही नहीं मोदी ने कहा कि जब मैं आठ से दस साल का था, तब सुना करता था कि सरकार गरीबी हटाने के बारे में बात कर रही है। जब 20-22 साल का हुआ तो इंदिरा गांधी का नारा सुना था, गरीबी हटाओ। इसके बाद की पीढ़ियों में भी कांग्रेस के नामदार गरीबी हटाओ की बात करते रहे, लेकिन गरीबी हटी नहीं। युवा को स्वरोजगार, बेघरों को घर, वन-रैंक वन-पेंशन हमने लागू किया। 15 करोड़ से अधिक युवा साथियों को बिना गारंटी लोन देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम एनडीए ने ही किया है। चार दशक से हमारे सैनिक वन रैंक वन पेंशन मांग रहे थे, उसको पूरा करने का काम भी इसी चौकीदार ने किया।
सराब आपको कर देगी बर्बाद
इस दौरान प्रधानमंत्री सपा-बसपा और रालोद पर भी तीखा हमला बोलने से नहीं चूंके। उन्होंने कहा कि ‘सपा का स, रालोद का रा और बसपा का ब मतलब सराब, ये सराब आपको बर्बाद कर देगी। यूपी में तो सब कुछ इतनी जल्दी-जल्दी हो रहा है कि पूछिए मत। दो लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई है, वो गजब है। इन लोगों के लिए सत्ता से बढ़कर कोई नहीं है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने नारा बना रखा था यूपी को लूटो बारी-बारी।
बोर्ड बदल लेने से नहीं बदलती दुकान
मोदी ने कहा कि साल 2014 और 2017 में यूपी के लोग इन्हें दिखा चुके हैं कि उत्तर प्रदेश को जातियों में बांटने की कोशिश अब सफल नहीं होगी। जब देश बचेगा, तभी तो समाज भी बचेगा। इसलिए इस बार भी यूपी की जनता का फैसला 2014 और 2017 के चुनाव जैसा ही होने वाला है। पीएम ने कहा कि बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती। सपा-बसपा के शासन की पहचान ही यही है कि इन्होंने यूपी के लोगों को धोखा दिया।
पीएम ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता स्व. चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह को मैं नमन करता हूं। चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत-खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया।