नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा इस्तीफा

पीएम मोदी का इस्तीफा
राष्‍ट्रपति को इस्‍तीफा देते नरेंद्र मोदी।

आरयू वेब टीम। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नियम के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति से मुलाकात की और मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद से नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया है।” सूत्रों के मुताबिक, एनडीए गठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आठ जून को हो सकता है।

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद रवि किशन मतदान कर बोले, प्रधानमंत्री मोदी ने साधना कर किया सूर्य देव को शांत

इससे पहले बुधवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में पीएम आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में वर्तमान लोकसभा (17वीं लोकसभा) को भंग करने की सिफारिश को मंजूरी दी गई थी। पीएम आवास पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद की भी बैठक हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहा कि सत्ता संगठन हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और आगे भी उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी ने अच्छे से काम किया, बहुत मेहनत की। मोदी ने मुस्कुराते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया और सब को धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें- धनबाद में बोले प्रधानमंत्री, मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, इसीलिए लग रहा 400 पार का नारा