आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्र अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दावे पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के 40 विधायक के उनके संपर्क में होने की बात कही थी। अखिलेश ने कहा कि उनके इस शर्मनाक भाषण के लिए उन पर 72 साल का प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
सपा मुखिया ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि विकास पूछ रहा है…क्या आपने प्रधानजी (प्रधानमंत्री) का शर्मनाक भाषण सुना? 125 करोड़ देशवासियों का भरोसा खोने के बाद अब वह 40 विधायकों की ओर से कथित रूप से दिए गए दलबदल के अनैतिक आश्वासन के भरोसे हैं। अखिलेश यादव ने आगे कहा कि यह उनके काले धन की मानसिकता दर्शाता है। उन पर 72 घंटे नहीं बल्कि 72 साल का प्रतिबंध लगना चाहिए।
यह भी पढ़ें- जनसभा में बोले अखिलेश, प्रचार मंत्री नहीं देश को चाहिए प्रधानमंत्री, गठबंधन को लेकर भी कही ये बातें
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के श्रीरामपुर लोकसभा सीट और उत्तर 24 परगना के बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के दौरान मोदी ने टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षाओं पर हमला बोलते हुए कहा था कि दीदी दिल्ली दूर है। मोदी ने कहा था कि दीदी जब चुनाव परिणाम आएंगे तब आपके विधायक भी आपका साथ छोड़ देंगे। आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं और एक बार भाजपा चुनाव जीत जाए आपके सभी विधायक आपको छोड़ कर भाग जाएंगे। राजनीतिक जमीन आपके पैरों के नीचे से खिसक चुकी है।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई योगी आदित्यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक
उन्होंने कहा था कि महज कुछ सीटों के दम पर दीदी आप दिल्ली नहीं पहुंच सकती। दिल्ली दूर है। दिल्ली जाना तो बस बहाना है। उनका असल मकसद अपने भतीजे को राजनीतिक तौर पर स्थापित करना है।