चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई योगी आदित्‍यनाथ और मायावती के चुनाव प्रचार करने पर लगाई रोक

बेलगाम होती जबान

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए लगातार राजनीतिक दलों के नेताओं की बेलगाम होती जबान पर चुनाव आयोग ने लगाम लगाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार पर ही  रोक लगा दी है। कहा जा रहा है ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के कड़े रूख के बाद चुनाव आयोग ने की है।

अली-बजरंगबली वाले बयान को लेकर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से रोक दिया है।

यह भी पढ़ें- मेरठ में बोले योगी, देश को डस रहा है हरा वायरस, विपक्ष को अली और हमें बजरंगबली पर है विश्‍वास

इसी के साथ ही आयोग ने पिछले दिनों सहारनपुर की चुनावी जनसभा में मायावती द्वारा धर्म के आधार पर वोट मांगने वाले बयान को लेकर कार्रवाई करते हुए 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने से रोका है।

यह भी पढ़ें- मेनका गांधी के बिगड़े बोल, सुल्‍तानपुर में मुस्लिम मतदाताओं से की धमकी भरी अपील, वोट नहीं दिया तो नौकरी के लिए मत आना

चुनाव आयोग द्वारा की गई कार्रवाई मंगलवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएगी और निर्धारित अव‍धि पूरी करने के बाद समाप्‍त हो जाएगी। हालांकि, योगी आदित्यनाथ और बसपा सुप्रीमो मायावती आज प्रचार-प्रसार कर सकेगी।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा अब तक क्‍या कार्रवाई की

दूसरी ओर आज आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंधन करने वाली नेताओं की  बयानबाजियों को लेकर दाखिल की गयी एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करने वाले इन बयानों के मद्देनजर उसने अब तक क्‍या कार्रवाई की है। चुनाव आयोग के इस जवाब पर कि आचार संहिता के उल्‍लंघन पर नेताओं और दलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसकी शक्तियां सीमित हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कार्रवाई करने की बाबत निर्वाचन आयोग के अधिकारों का परीक्षण करेगा।

यह भी पढ़ें- महारैली में बोलीं मायावती, चौकीदारी की नाटकबाजी भी भाजपा को नहीं बचा पाएगी, कांग्रेस पर भी बरसे अखिलेश-माया