आरयू वेब टीम। भाजपा की केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुलतानपुर में मुस्लिम मतदाताओं से धमकी भरी अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिमों के समर्थन से जीतना चाहती हूं। अगर वह मुझे वोट नहीं करेंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी। उन्होंने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा कि मैं चुनाव पहले ही जीत चुकी हूं।
मेनका गांधी ने आगे कहा कि मैं यहां खुले दिल से और खुले मन से आई हूं। आपको कल मेरी जरूरत पड़ेगी। ये चुनाव है, मैं पार कर चुकी हूं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। मेनका की ये सभा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजादार हुसैन के गांव में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ें- शाह ने कहा बौद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ सभी घुसपैठिये होंगे देश से बाहर, तो नेताओं सहित बॉलीवुड ने दिए ऐसे रिएक्शन
उन्होंने कहा कि ये जीत आपके बिना भी होगी, आपके साथ भी होगी और ये चीज आपको सब जगह फैलानी पड़ेगी। मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव नतीजे आएंगे। मैं जीत रही हूं लोगों की मदद और प्यार से… लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे बहुत अच्छा नहीं लगेगा, क्योंकि इतना मैं बता देती हूं कि दिल खट्टा हो जाता है।
यह भी पढ़ें- #TeenTalaq: मतदान से पहले सीएम योगी ने किया आग्रह, अपने सच्चे भाईयों को पहचानें मुस्लिम बहनें
फिर जब मुसलमान आता है काम के लिए तो मैं सोचती हूं कि रहने ही दो, क्या फर्क पड़ता है? आखिर नौकरी एक सौदेबाजी ही तो होती है। हम सब महात्मा गांधी की छठवीं औलाद तो हैं नहीं कि हम देते ही जाएंगे और फिर इलेक्शन में मार खाते जाएंगे।
यहां बता दें कि भाजपा की उम्मीदवार मेनका गांधी इस बार सुलतानपुर से लड़ रही हैं। ये सीट 2014 में वरुण गांधी ने जीती थी जो अब मेनका की मौजूदा सीट पीलीभीत चले गए हैं।