आरयू वेब टीम।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने साफ-साफ कहा है कि उनका पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि पूरे देश में एनआरसी को लागू किया जाए। एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह का आज कहना था कि इस देश से बुद्ध, हिंदू और सिखों को छोड़ सभी घुसपैठियों को निकाल बाहर किया जाएगा। शाह के इस बायान के बाद नेताओं सहित बॉलीवुड ने भी रिएक्शन देते हुए इसकी घोर निंदा की है।
रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान या कहीं से भी जो हिंदू, बौद्ध, जैन और सिख शरणार्थी भारत आए हैं उनको हम नहीं निकालने वाले हैं, जो शरणार्थी आए हैं वो हमारे भाई हैं वहां से परेशान होकर आए हैं, उनको नागरिकता देकर अपना सगा भाई बनाकर भारत में बसाने की व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी करेगी।
वहीं अमित शाह के इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा, यह वह नया इंडिया है (भाईचारे और एकता से शून्य) जो वे बनाना चाहते हैं। भाजपा ने साफ कर दिया है वे संविधान की इज्जत नहीं करते। उन्हें देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का कोई पछतावा नहीं है।
यह भी पढ़ें- असम NRC का फाइनल ड्रॉफ्ट जारी, लिस्ट से गायब 40 लाख लोगों के नाम
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘पाकिस्तान और इमरान खान भी यही चाहते हैं कि हिंदुस्तान में दंगे फैलें, इसीलिए पाकिस्तान खुल कर मोदी जी को फिर पीएम बनाने के लिए हर तरह की मदद कर रहा है। जो काम पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर पाया, उसके दोस्त मोदी जी ने पांच साल में कर दिया- हिंदुस्तान का भाईचारा खराब कर दिया।
वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस का कड़ा रिएक्शन आया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस पर रिएक्शन देते हुए लिखा कि ‘अगर यह सांप्रदायिक नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है। अगर यह बंटवारे का भय पैदा करना नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है। अगर यह नफरत की राजनीति नहीं है तो मैं नहीं जानती यह क्या है। क्या यही भारत है? या धर्मनिरपेक्ष भारत के विचार को हाईजैक कर लिया गया है?’
एक्ट्रेस सोनी राजदान ने लिखा है कि ‘इससे बदतर मैंने कभी कुछ नहीं पढ़ा…अगर ये लोग जो कह रहे हैं, वैसा ही होगा तो भारत की मदद सिर्फ भगवान ही कर सकता है।’ इस तरह बॉलीवुड के सितारों ने अमित शाह के इस बयान कड़ी आपत्ति जताई है। जिसके बाद से शाह का ये बयान सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।