आरयू वेब टीम।
केदारनाथ मंदिर का द्वार आज सुबह 8:50 पर पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोचारण के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद रहे।
यह भी पढ़े- ऑपरेशन क्लीन मनी: मोदी ने बेनामी संपत्ति रखने वालो के खिलाफ कार्रवाई तेज करने को कहा
पीएम ने मंदिर के पुजारियों के साथ करीब आधे घंटे तक रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना व नंदी की परिक्रमा की। पूजा सम्पन्न होने के बाद मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किए। मंदिर के बाहर पीएम से मिलने के लिए इक्ट्ठा भीड़ को देख खुद मोदी ने अपना सुरक्षा घेरा तोड़ लोगो से मुलाकात की।
यह भी पढ़े- मोदी ने शुरु की सस्ती उड़ान सेवा, कहा हवाई जहाज में उड़ सके हवाई चप्पल वाला
इससे पहले जौलीग्रांट में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, राज्यपाल केके पॉल सहित कई केंद्रीय मंत्री, विधायक व सांसद ने पीएम मोदी का उत्तराखंड में स्वागत किया।
यह भी पढ़े- बोले योगी, देश में होगी सिर्फ विकास की राजनीत
पीएम करीब 10:40 मिनट पर पीएम मोदी केदारनाथ से हेलीकॉप्टर से हरिद्वार के लिए उड़ान भरी। बता दें हरिद्वार पतंजलि योगपीठ जाएंगे है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पतंजलि अनुसंधान संस्थान व हर्बल पार्क का उद्घाटन करेंगे।