पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज युवक ने CM आवास के पास लगाई खुद को आग, मचा हड़कंप

लगाई खुद को आग
झुलसे युवक का इलाज करते डाॅक्टर।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में सीएम आवास के करीब सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने पुलिस के कार्रवाई नहीं करने से नाराज होकर खुद को आग लगा ली। जिसे देखते ही आनन-फानन में मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर आग बुझाई और घायल युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बताया युवक का शरीर 35 प्रतिशत तक झुलस गया है। स्थिति गंभीर होता देख डाॅक्टरों उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक 30 साल के युवक ने विक्रमादित्य मार्ग तिराहे के पास पहुंचते ही खुद को आग लगा ली। मौके पर तैनात बंदरियाबाग चौकी प्रभारी आदित्य सिंह और पुलिस वालों ने दौड़कर आग बुझाई और घायल हालत में लेकर सिविल अस्पताल के लिए भागे। आग से उसके हाथ-पैर और शरीर का निचला हिस्सा झुलस गया था। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, युवक का शरीर 35 प्रतिशत झुलसा है। उसे कुछ देर निगरानी और इलाज के बाद ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- रेप पीड़िता एक्‍ट्रेस ने CM आवास के बाहर किया आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

युवक की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के उजरवारा पुरवा का रहने वाले शिवम कुमार वर्मा के रूप में हुई है। उसका गांव की ही युवती से विवाद चल रहा था। युवती ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। उसकी शादी युवक के ही दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई। इसके बाद से शिवम तनाव में था। उसकी दोस्तों से मारपीट भी हुई थी। युवक ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं की गई। इसी नाराजगी के चलते शिवम ने सुसाइड करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि वह सीएम योगी से मिलकर पुलिस की शिकायत करना चाहता था, लेकिन वह सीएम से भी मुलाकात होने के चलते काफी मायूस हो गया था।

यह भी पढ़ें- विधानसभा के पास महिलाओं ने किया आत्मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाया झूठे मुकदमे में जेल भेजने का आरोप