आरयू वेब टीम। पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए आपत्तिजनक बयान विदेशी मुल्कों की आलोचना के बीच दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार उसने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो कथित रूप से धार्मिक टिप्पणी कर नफरत के संदेश फैला रहे हैं और विभिन्न समूहों को उकसा रहे हैं। इसमें भाजपा प्रवक्ताओं, एक सांसद, एक पत्रकार, सोशल मीडिया यूजर्स और धार्मिक संगठनों के सदस्यों के नाम पर दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।
दिल्ली पुलिस की ओर से जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनमें भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा, यति नरसिंहानंद जो हरिद्वार अभद्र भाषा मामले में जमानत पर बाहर हैं, भाजपा की मीडिया इकाई के निष्कासित प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पीस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शादाब चौहान, एआइएमआइएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी व पत्रकार सबा नकवी, हिंदू महासभा की पदाधिकारी पूजा शकुन पांडे, राजस्थान के मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान, अनिल कुमार मीणा और गुलजार अंसारी के नाम भी शामिल है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि हमने सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को विभाजनकारी तर्ज पर भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सोशल मीडिया विश्लेषण के आधार पर उपयुक्त धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। जिसमें से एक नूपुर शर्मा से संबंधित है। पुलिस का आरोप है कि अलग-अलग धर्मों के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई है। साथ ही गलत तरीके से माहौल खराब करने और सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाले गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है।
यह भी पढ़ें- हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पर FIR दर्ज, जुमे की नमाज को की थी प्रतिबंधित करने मांग
मालूम हो कि पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की वरिष्ठ नेता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद अब भी जारी है। कई देशों ने विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत के खिलाफ आधिकारिक विरोध दर्ज कराया है। वहीं भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया गया, जबकि पार्टी की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया है।