गुजरात में पूरा हुआ अंतिम चरण का मतदान, जानें कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

गुजरात में मतदान

आरयू वेब टीम। 

सुबह से गुजरात के 14 जिलों में शुरू हुआ मतदान शाम को समाप्‍त हो गया। दूसरे व अंतिम चरण में आज शाम पांच बजे तक 68.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यह जानकारी चुनाव आयोग ने मीडिया को दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मतदान में शामिल होने की अपील की। ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों के बीच दोपहर दो बजे तक 47 फीसदी से अधिक मतदान चुका था।

यह भी पढ़ें- मतदान के दौरान रोड़ शो पर भड़की कांग्रेस, चुनाव आयोग-भाजपा पर मिली भगत का लगाया आरोप

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, नरेंद्र मोदी की माता हीरा बेन, उप मुख्‍यमंत्री नितिन पटेल, पूर्व मुख्‍यमंत्री अनंदी बेन पटेल, कांग्रेस के गुजरात प्रदेश के अध्‍यक्ष भरत सिंह सोलंकी समेत तमाम दिग्‍गज मतदान करने सुबह ही पहुंचे।

यह भी पढ़ें- इन तारीखों को होगी गुजरात विधानसभा चुनाव की वोटिंग, 18 दिसंबर को आएगा फैसला

मतदान के शुरूआती दो घंटों में जहां 93 सीटो पर करीब दस प्रतिशत मतदान हो चुका था। वहीं अहमदाबाद में गुजरात के मुख्य चुनाव आयुक्‍त बीबी स्वेन ने सुबह दस बजे के बाद मीडिया को बताया कि अभी तक ईवीएम में खराबी की 63 शिकायतें आई थीं, जिनमें से 34 को बदल दिया गया जबकि बाकी टेक्निशन के देखने के बाद ठीक से काम करने लगीं। उन्होंने कहा कि कहीं से हिंसा की कोई सूचना नहीं है।

इन जिलों में चल हुई वोटिंग

दाहोद, छोटा उदेपुर, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, गांधीनगर, मेहसाणा, पाटण, साबरकांठा, बनासकांठा, अरवल्ली, महीसागर, पंचमहाल, खेडा।

यह भी पढ़ें- गुजरात विधान सभा के प्रथम चरण का मतदान पूरा, 68 प्रतिशत पड़ें वोट

बता दें कि मध्य और उत्तरी गुजरात में हो रहें चुनाव में 851 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी समेत कई की साख दांव पर है। दूसरे चरण के चुनाव में मणिनगर सीट (जहां नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते थे) मेहसाणा जिले के सात और अहमदाबाद के 16 सीटो पर दिलचस्प मुकाबला है।

जनता ने किसी कितना समर्थन दिया है, इसका फैसला मतगणना वाले दिन साफ हो जाएगा। हालांकि एक्जिट पोल एक बार फिर से गुजरात के मोदी मय होने का दावा कर रहे हैं। अगर पोल साबित सही हुए तो कांग्रेस को एक तमाम कवायदों के बाद गुजरात से झटका ही हासिल होगा। वहीं कांग्रेस आज नरेंद्र मोदी के रोड शो से काफी नाराज है।

ये उम्‍मीदवार मैदान में

दूसरे चरण के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जहां सभी 93 सीटो पर प्रत्‍याशी उतारें हैं, वहीं कांग्रेस ने 91, बसपा ने 75, राकांपा ने 28, आम आदमी पार्टी ने आठ, शिव सेना ने 17, जदयू के 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा 350 निर्दलीय तथा गैर मान्यता प्राप्त दलों के 170 उम्‍मीदवारों ने भी आज किस्‍मत आजमायी है।