आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ठाकुरगंज इलाके के बरी जंगल में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ी घटना हो गयी। निर्माण कार्य में लगे हैवी रोलर से कुचलकर करीब चार साल की दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी। रोलर की चपेट में आने के बाद मासूमों के शवों की हालत देख परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं कुछ ही देर में घटना की सूचना फैलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू करने के साथ ही तोड़फोड भी की।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने घंटों की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गयी है।
बताया जा रहा है कि बरी के जंगल में किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर एलडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए मकान बनवा रहा है। निर्माण कार्य में छत्तीसगढ़ निवासी बड़ी संख्या में मजदूर लगे हैं। आज अपरान्ह करीब तीन बजे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम निवासी मजदूर पुरूषोत्तम साहू की चार वर्षीय बेटी रचना व छत्तीसगढ़ के ही मुगाली निवासी हरि प्रसाद की करीब चार साल की बेटी प्रीति निर्माण स्थल से कुछ दूरी पर बैठकर खाना खा रही थी।
तभी निर्माण कार्य में लगा चालक हैवी रोलर लेकर उधर से गुजर रहा था, इसी दौरान उसने रचना और प्रीति को हैवी रोलर से कुचल दिया। जिससे दोनों मासूमों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद चालक मौके पर ही रोलर छोड़कर भाग निकला। घटना का पता चलते ही रचना की मां रानी और प्रीति की मां चंद्रा के अलावा अन्य परिजन भी रोते-कलपते मौके पर पहुंचे।
रोलर की चपेट में आने से मासूमों के शव की स्थिति देख मौके पर काम कर रहे मजदूरों में रोष फैल गया। मजदूरों ने काम बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ ही देर में घटना की जानकारी पाकर आसपस के ग्रामीणों व किसान यूनियन के लोगों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
आक्रोशित लोगों का आरोप था कि एलडीए निर्माण कार्य के दौरान सावधानी नहीं बरत रहा था। इतना बड़ी योजना का काम चलने के दौरान भी घटना के समय एलडीए का कोई भी जिम्मेदार इंजीनियर व अधिकारी मौके पर नहीं था। वहीं कुछ लोगों का ये भी आरोप था कि किसानों की जमीन अधिग्रहण करने में भी एलडीए के अधिकारियों और इंजीनियरों ने मनमानी की है।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के साथ ही घटना के लिए जिम्मेदार ठेकेदार, अधिकारी व कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना और हंगामे की सूचना लगते ही मौके पर ठाकुरगंज व आसपास के थाने की पुलिस के अलावा एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी व एसीएम राजेश राय, एलडीए के अधिशासी अभियंता प्रताप शंकर मिश्रा समेत पुलिस व प्रशासन के कई अफसर मौके पर पहुंचे करीब तीन घंटें के प्रयास के बाद लोगों को मनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
एएसपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि रचना के पिता पुरूषोत्तम की तहरीर पर हैवी रोलर के चालक व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ठाकुरगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही फरार चालक को पुलिस पकड़ लेगी।
13 दिन पहले शुरू हुआ था काम, डेढ़ साल में बनने हैं 2112 आवास
योजना का काम देख रहे एक्सईएन प्रताप शंकर मिश्रा ने बताया कि बीती 20 जून को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का काम शुरू किया गया था। प्रताप कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य करा रही है। फिलहाल मौके पर नींव से संबंधित काम चल रहा है। डेढ़ साल में गरीबों के लिए 2112 आवास तैयार कराने का लक्ष्य निर्धारित है। कार्य की निगरानी सात जूनियर व दो एई कर रहें हैं। घटना से कुछ देर पहले ही इंजीनियरों की टीम मौके से लौटी थी।
———————————————————————————————–
मामले में पुलिस रोलर चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। निर्माण कंपनी की भूमिका के बारे में एलडीए की ओर से जांच कराई जा रही है। लापरवाही मिलने पर कंपनी पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना बेहद दुखद है। बच्चियों के घरवालों को मुआवजा दिलाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।