आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां देश की सर्वोच्च अदालत को गुमराह कर रही हैं। आप सांसद ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के निर्देश पर सीबीआइ ने सीएम को गिरफ्तार किया है।
आज एक प्रेसवार्ता के दौरान संजय सिंह ने कहा, राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ईडी के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और वो दुर्भावनापूर्ण इरादे से काम कर रही है। ईडी के पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई मनी ट्रेल नहीं है, कोई सबूत नहीं है, कोई पैसे की रिकवरी नहीं है और इसलिए केजरीवाल निर्दोष हैं…और इसी बीच ईडी के लोग बिना ऑर्डर की कॉपी लिए असंवैधानिक, गैरकानूनी तरीके से हाई कोर्ट पहुंच गए और उस बेल पर स्टे ले आए। केजरीवाल को केंद्र सरकार, पीएम मोदी के निर्देश पर सीबीआइ ने गिरफ्तार किया।”
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलनी तय थी, तभी मोदी की सरकार ने सीबीआइ को कहा कि जाओ तुरंत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करो। जांच एजेंसियों का कितना खुला दुरुपयोग हो रहा है इसका इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिल सकता।
साथ ही आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरा देश देख रहा है कि आप किस दुर्भावना से काम कर रहे हैं और आपकी ईडी, सीबीआइ की इसी करवाई के खिलाफ कल इंडिया गठबंधन के सभी दल संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ईडी, सीबीआइ के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने कहा, जनादेश भाजपा के खिलाफ, इस्तीफा दें नरेंद्र मोदी
आप सांसद ने कहा कि, ”मनीष सिसोदिया के मामले में जब सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि डेढ़ साल हो गया कब तक जांच चलती रहेगी? तब ईडी ने कहा था कि छह महीने में चार्जशीट दाखिल कर देंगे, लेकिन वो समय भी बीत गया, जांच अभी तक चल रही है, ट्रायल तो बहुत दूर चार्जशीट भी नहीं आई है।”
भाजपा का सफाया हो गया
संजय सिंह ने अयोध्या में भाजपा को मिली हार पर तंज कसते हुए कहा ”भगवान श्री राम ने आपके साथ न्याय कर दिया। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के नाम पर जहां चंदा चोरी की वहां भगवान ने आपको हरा दिया। जहां-जहां से भगवान श्री राम होकर गुजरे, श्री राम पथ गमन मार्ग, वहां से भाजपा का सफाया हो गया।”