भाई दूज पर केजरीवाल ने पूरा किया वादा, आज से बसों में महिलाएं कर रहीं मुफ्त सफर

डीटीसी और क्लस्टर बस
डीटीसी बस में सफर करतीं महिलाएं।

आरयू वेब टीम। केजरीवाल सरकार ने भाई दूज के मौके पर राजधानी दिल्ली में डीटीसी बसों से सफर करने वाली महिलाओं को एक तोहफा दिया है। आज से दिल्ली में महिलाएं डीटीसी बसों में मुफ्त सफर कर पाएंगी। केजरीवाल सरकार के परिवहन विभाग ने सोमवार देर रात नोटिफ़िकेशन भी जारी कर दिया था। इस नोटिफिकेशन के बाद मंगलवार सुबह से डीटीसी की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को एक विशेष तरह का पास दिया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि ‘महिला सिंगल यात्रा पास’। दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद दिल्ली देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर रही हैं।

आज सुबह से ही जो महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर की बसों में सफर कर रही हैं उनको गुलाबी रंग का एक टिकट दिया जा रहा है जो की पूरी तरह निशुल्क है। इस गुलाबी रंग के टिकट के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो लगी है और साथ में संदेश दिया हुआ है कि ‘ मैं चाहता हूं कि आप और आपका परिवार खूब तरक्की करे।

यह भी पढ़ें- बिजली के बाद केजरीवाल की दिल्‍लीवासियों के लिए एक और सौगात, पानी पर बकाया बिल माफ

साथ ही यह भी लिखा है कि आप महिलाएं आगे बढ़ेंगी देश आगे बढ़ेगा- अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री’। बसों में मुफ्त सफर करने वाली महिलाएं इस योजना को लेकर सकारात्मक है और केजरीवाल सरकार की सराहना कर रही हैं, लेकिन महिलाओं का कहना है कि सरकार को सफर मुफ्त करने के साथ बसों की संख्या भी बढ़ानी चाहिए।

मालूम हो कि दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर की कुल 5500 बसे हैं जो रोज़ाना करीब 43 लाख यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाती हैं। इस योजना के पीछे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि इससे महिलाएं सुरक्षित होंगी और उनका पैसा बचेगा तो पूरे परिवार को फयदा होगा। दिल्ली में नॉन एसी डीटीसी बसों में किराया पांच, दस और 15 रुपये है, जबकि एसी बसों में किराया 10, 15, 20 और 25 रुपये है।

…रक्षा के लिए बस में भाई या बहन है मौजूद

बताते चलें कि सीएम केजरीवाल ने नवनियुक्त मार्शल से कहा था कि अगर कोई व्यक्ति बस में किसी महिला के साथ कोई गड़बड़ करें तो उसको रोकने के लिए आपसे जो हो सके वह करना। बस के अंदर बैठी महिला को यह एहसास होना चाहिए कि बस में बैठकर वह पूरी तरह से सुरक्षित है और उसकी रक्षा करने के लिए बस में उसका भाई या बहन मौजूद है।’

यह भी पढ़ें- अब रक्षाबंधन पर CM केजरीवाल ने महिलाओं को दिया गिफ्ट, फ्री में कर सकेंगीं DTC व क्‍लस्‍टर बसों में सफर