आरयू ब्यूरो, लखनऊ/वाराणसी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने अपने वाराणसी दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की। शुक्रवार को आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अलग-अलग बैठक की।
अधिकारियों के अनुसार इस दौरान बैठक में दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित रहा। बैठक में यूपी में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर विचार किया गया। बैठक के दौरान मॉरीशस के भोजपुरी भाषियों को यूपी के पर्यटन केंद्रों से जोड़ने और इसके साथ ही यहां के जीआई टैग और अन्य उत्पादों के निर्यात को विस्तार देने के विषय पर भी चर्चा हुई।
बताया जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक और अन्य मसलों पर समझौता करने के पहल को मजबूती मिलेगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगन्नाथ के पूर्वज पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के मूल निवासी बताये जाते हैं। बैठक के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रुद्राक्ष कनवेन्शन सेंटर के लिए रवाना हो गयीं, वहीं उसके कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में लैब असिस्टेंट के तीन-चौथाई पदों पर सीधी भर्ती सहित इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
मालूम हो कि योगी ने प्रधानमंत्री को काशी के हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार किया गया अंगवस्त्रम पहनाकर अभिनदंन किया। वहीं लकड़ी का बना श्रीराम मंदिर का भव्य मॉडल भी उपहर स्वरुप दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री हवाई अडडे के लिए रवाना हो गए।