आरयू वेब टीम।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी दिवाली देश की सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाने पहुंचे हैं। मोदी बुधवार सुबह भारत-चीन सीमा के पास उत्तराखंड के हर्षिल पहुंचे और यहां सेना और आइटीबीपी के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ ही उन्हें मिठाईयां भी खिलाई।
वहीं जवानों से मिलकर पीएम ने उनके साथ कुछ देर तक बातें करने के बाद फोटो खिंचवाई, जिसे प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर पर पोस्ट भी की। इसके बाद मोदी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर देश के लोगों को भी दिवाली की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दीपावली की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई…मेरी कामना है कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए…
Celebrated Diwali with our valorous Army and @ITBP_official personnel at Harsil in Uttarakhand.
India is immensely proud of all those who protect our nation, with utmost dedication and courage.
We salute them! pic.twitter.com/siW4Yz2UUd
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2018
इस दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट किया, ‘‘इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले। हमें बेहद खुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं।’
जिसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं। इस साल भी बहादुर जवानों के साथ दिवाली मनाउंगा। उनके साथ समय गुजारना खास होता है। उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे।