मातहतों की कार्य प्रणाली भांपने को उपाध्‍यक्ष प्रथमेश कुमार ने किया एलडीए का औचक निरीक्षण, कर्मियों के गैरहाजिर व गंदगी मिलने समेत ये गड़बड़ियां देख हुए नाराज, दिए निर्देश

उपाध्‍यक्ष प्रथमेश कुमार
रजिस्‍ट्री सेल में फाइलें देखते एलडीए वीसी साथ में अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। पिछले हफ्ते ही लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्‍यक्ष की कुर्सी संभालने वाले आइएएस अफसर प्रथमेश कुमार ने आज गोमतीनगर स्थित एलडीए मुख्‍यालय के दूसरे फ्लोर का औचक निरीक्षण किया। करीब आधा दर्जन अनुभागों के निरीक्षण के दौरान खासकर कर्मचारियों के सीट से गैरहाजिर रहने व फाइलों के रख-रखाव सही नहीं मिलने पर वीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए मातहतों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के साथ ही हाईटेक रिकॉर्ड रूम बनवाने व फाइलों के डिजिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए हैं। वीसी कार्यालय में कई जगाहों पर गंदगी देख भी नाराज हुए और तीन दिन में हालात सुधारने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें- पांच मंजिला होटल की फाइल गायब कर अफसरों को गुमराह करने वाला LDA का बाबू निलंबित

आज सुबह अपनी समस्‍याएं के समाधान के लिए एलडीए पहुंचे आवंटियों से मुलाकात के बाद पूर्वान्‍ह करीब साढ़े 11 बजे प्रथमेश कुमार अपने कार्यालय से एकाएक एलडीए मुख्‍यालय का निरीक्षण करने निकलें। उपाध्‍यक्ष सबसे पहले अपने कार्यालय के ठीक बगल में स्थित चीफ इंजीनियर कैंप कार्यालय का निरीक्षण कर वित्‍त एवं लेखा, संपत्ति अनुभाग, रजिस्ट्री सेल व अधिष्ठान अनुभाग की कार्यप्रणाली परखने पहुंचे।

बिन बताएं नहींं पहुंचे चार कर्मी ऑफिस

निरीक्षण के दौरान उपाध्‍यक्ष को चीफ इंजीनियर ऑफिस में तैनात कनिष्ठ लिपिक ज्योति सिंह, लेखा अनुभाग में डाटा इंट्री ऑपरेटर रजा अली खान, अधिष्ठान में कार्यरत प्रवर वर्ग सहायक एजाज खान व कनिष्ठ लिपिक रितेश श्रीवास्तव अपने पटल से बिना छुट्टी लिए ही गैर हाजिर मिले। इस पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण तलब किया है।

उपाध्‍यक्ष ने अधिकारियों व कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी निर्धारित समय पर कार्यालय आएंगे, जिससे कि विभाग व आवंटियों के काम में बाधा नहीं पहुंचे। सीट से गायब रहने वालों के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

एक ही योजना के बाबू मिलें दूर-दूर बैठे

निरीक्षण के दौरान वीसी को गोमती नगर योजना के संपत्ति का काम देखने वाले बाबू दूर-दूर बैठे मिलें। उपाध्‍यक्ष ने इस पर हैरानी जताते हुए  गोमतीनगर समेत अन्‍य योजनाओं के भी कर्मियों को आसपास ही बैठाने का प्रबंध करने को कहा है, जिससे कि आवंटियों को भटकना नहीं पड़े।

यह भी पढ़ें- सभी योजना की संपत्तियों का एलडीए बनाएगा मास्‍टर रजिस्‍टर, फाइलें गायब करने के खेल पर रोक लगने की जागी उम्‍मीद

वहीं निरीक्षण के दौरान फाइलों का रख-रखाव सही नहीं मिलने पर वीसी ने कहा है कि सभी पत्रावलियों का डिजिटाइजेशन कराया जाएगा। साथ ही मूल फाइलों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढ़ग से रखने के लिए प्राधिकरण भवन में आधुनिक रिकॉर्ड रूम बनेगा। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर कार्यवाही करने भी निर्देश दिए हैं।

अलमारी के बाहर कर्मी लिखें कौन सी फाइल है अंदर

अनुभागों के निरीक्षण के दौरान वीसी को जगह-जगह अलमारियां रखीं मिलीं। जिनमें से कई अलमारियों पर उसकी डिटेल तक नहीं लिखी थीं, जिससे यह भी साफ नहीं हो सका कि अलमारी किस कर्मचारी को आवंटित है और उसमें कौन सी फाइलें रखी हैं। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अब से सभी कर्मचारियों को अलमारी पर अपना नाम, पदनाम व मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करना होगा। साथ ही अलमारी के अंदर कौन-कौन सी फाइलें रखी है, इसका भी इन्डेक्स बनाकर अलमारी पर चस्पा करना होगा।

यह भी पढ़ें- देर रात यूपी में 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, अयोध्‍या सहित पांच जिलों के बदले DM, प्रथमेश कुमार को मिली LDA VC की जिम्‍मेदारी
रजिस्ट्री सेल में मिलीं ढेरों फाइलें

रजिस्ट्री सेल के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष को वहां बड़ी संख्‍या में फाइलें पेंडिंग मिलीं। उन्‍होंने रखी फाइलों का अवलोकन करने के साथ अफसर-कर्मियों को चेताते हुए कहा कि किसी भी आवंटी के कार्य में देर नहीं होनी चाहिए। इन फाइलों का शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराएं।

अकबर नगर के विस्‍थापितों का फ्लोर बदलेगी कमेटी

वहीं आज प्रथमेश कुमार ने अकबर नगर के विस्‍थापितों की समस्‍या पर भी ध्‍यान दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना में गंभीर रूप से बीमार, दिव्‍यांग व अत्‍याधिक बुजुर्गों को तीसरे व चौथे तल पर आवास मिलने से परेशान आवंटियों की दिक्‍कत को देखते हुए वीसी ने कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिनके परिवार में दिव्यांग जन या मरीज आदि हैं, उनका तल परिवर्तन कर उन्‍हें भू-तल पर भवन आवंटित किये जाएं। इसके लिए अधिकारियों की एक टीम गठित करते हुए आवेदनों का जल्‍द से जल्‍द परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें- आवंटी को चक्‍कर लगवाने वाले LDA इंजीनियर, APA व बाबू को मिली प्रतिकूल प्रवृष्टि, शिकायत पर कमिश्‍नर ने की बड़ी कार्रवाई, अफसर भी तलब