प्रयागराज में UPPSC अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से नोक-झोंक

यूपीपीएससी
प्रदर्शन के दौरान अभ्‍यर्थियों की पुलिस से नोक-झोंक।

आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में प्रतियोगी अभ्यार्थियों आज से बेमियादी हड़ताल पर चले गए हैं। अभ्यार्थियों ने सोमवार को हजारों की संख्या में लोक सेवा आयोग चौराहे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रतियोगी छात्र हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर लगातार नारेबाजी करते रहे। जिसपर पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच नोक-झोंक हुई।

प्रतियोगी छात्र नॉर्मलाइजेश की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि एक दिन में एक शिफ्ट में ही पीसीएस प्री 2024 और आर ओ और ए आर ओ प्री 2023 की परीक्षाएं कराई जाए। प्रतियोगी छात्रों ने दो दिन पहले ही लोक सेवा आयोग पर गांधी वादी तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था उन्होंने कहा कि यह विरोध प्रदर्शन अनिश्चितकालीन है। जब तक कि आयोग की ओर से उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में ही परीक्षा कराने का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

वहीं अभ्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से यूपी लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया। आयोग के चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस फोर्स लगाई गई है। मौके पर वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी तैनात किया गया है। अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लगी पुलिस से नोक-झोंक हुई। पुलिस ने बलप्रयोग कर अभ्यर्थियों को दूर किया, लेकिन अभ्यर्थी डटे रहे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में एग्जाम के लिए UPSSSC पहुंचे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प

छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वो धरना स्थल के लिए बनाए गई निर्धारित जगह पर जाकर लोग विरोध प्रदर्शन करें और अपना ज्ञापन सौंपें, लेकिन छात्र मानने तो तैयार नहीं हुए।

बता दें कि पीएससी प्री 2024 परीक्षा सात और आठ दिसंबर को प्रस्तावित है, जबकि आर ओ/एआरओ प्रारंभिक 2023 परीक्षा 22 व 23 दिसंबर को कराई जाएगी। छात्रों के विरोध के चलते इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें- लेखपाल भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर UPSSSC अभ्यर्थियों ने किया पिकअप भवन पर प्रदर्शन, लगाया अनदेखी का आरोप