प्रियंका का आरोप, भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी संवैधानिक मूल्यों को कर रहे नष्ट करने की कोशिश

प्रियंका गांधी

आरयू वेब टीम। कांग्रेस महासचिव एवं वायनाड लोकसभा उपचुनाव में यूडीएफ उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा और उसके नेता नरेंद्र मोदी समानता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं। हमला जारी रखते हुए प्रियंका ने दावा किया कि पिछले दस सालों में भाजपा ने देश में विभाजन की राजनीति की और सत्ता में बने रहने के लिए लोगों का ध्यान उनकी वास्तविक समस्याओं से भटकाने की कोशिश की।

मलप्पुरम जिले के वंडूर विधानसभा क्षेत्र के चेरुकोड में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब किसी देश में ऐसी राजनीति शक्तिशाली हो जाती है, तो लोगों के दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। कांग्रेस नेता ने वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में अपने पांच दिवसीय उपचुनाव प्रचार के चौथे दिन आरोप लगाया कि भाजपा शासन में देश में किसानों या मध्यम और छोटे व्यवसायों के लिए कोई सहायता प्रणाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम व्यवसाय “देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़” हैं और वे बहुत अधिक रोजगार प्रदान करते हैं, “लेकिन उन्हें किसानों की तरह समर्थन की आवश्यकता है”। ये भी दोहराया कि मसालों सहित उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उत्पादों का उत्पादन करने के बावजूद, वायनाड में कई किसानों को कृषि में कोई भविष्य नहीं दिखता है, क्योंकि यहां के निवासी, जिनमें छात्र भी शामिल हैं, बेहतर रोजगार के अवसरों और उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के 27 हजार स्‍कूल बंद करने के फैसले पर बोलीं प्रियंका, भाजपा सरकार नहीं चाहती कमजोर तबके के बच्चों को मिले शिक्षा

उन्होंने पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। प्रियंका ने कहा कि वह एक योद्धा हैं और मौका मिलने पर वह संसद और अन्य मंचों पर वायनाड के लोगों के लिए लड़ेंगी ताकि उनके मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। “मैं पीछे नहीं हटूंगी। मैं आपके लिए लड़ूंगी। मैं आपको निराश नहीं करूंगी। अब हम एक परिवार हैं।”

प्रियंका ने रविवार को अपना दूसरा प्रचार चरण फिर से शुरू किया और अपने भाई राहुल गांधी के साथ पहाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक और नुक्कड़ सभाएं कीं। कांग्रेस महासचिव, जो पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही हैं, सात नवंबर तक केरल में रहेंगी। वायनाड सीट के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होना है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने कहा, नरेंद्र मोदी ने बार-बार जनता से खोखले वादे कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा किया ध्‍वस्‍त