आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचीं। जहां गंगा नदी में नाव की सवारी करने पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा के प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि नमामि गंगे योजना के लिए धन्यवाद।
सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर चंद्रमोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से गंगाजी आज इतनी निर्मल और स्वच्छ हो चुकी हैं कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी को बनारस में नाव से घूमने का मौका मिल रहा है। पवित्र नदियों के साथ कांग्रेस ने जो उपेक्षा का व्यवहार किया था, उसे याद करते हुए नमामि गंगे योजना के लिए धन्यवाद करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- वाराणसी पहुंची प्रियंका ने की छात्रों से मुलाकात, कही ये बातें
बतातें चलें कि शुक्रवार को प्रियंका गांधी ने वाराणसी में पंचगंगा घाट पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों और सिविल सोसायटी के सदस्यों से मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की अगवानी में जुटे समर्थकों की गलती से बड़ा हादसा होते-होते रह गया। भैंसासुर घाट से नाव पर सवार होकर प्रियंका जब गुलेरिया कोठी के लिए निकली तो नाव पर कई समर्थक भी सवार हो गए।
नाव अनियंत्रित होने लगी तो प्रियंका की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने समर्थकों को नीचे उतारना शुरू किया। इसके बाद प्रियंका गांधी ने बाबा विश्वनाथ मंदिर जाकर दर्शन-पूजन किया और वहां से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गईं।