आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की नीलामी व अन्य माध्यमों से प्रापर्टी खरीदने के बाद आप भी लंबे समय से अफसर व बाबूओं के सामने रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहें हैं तो जल्द ही आपको राहत मिल सकती है। लगातार इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने अब आवंटियों को राहत देने के लिए स्पेशल रजिस्ट्री कैंप लगाने का निर्देश दिया है। एलडीए कार्यालय परिसर स्थित बारादरी लॉन में लगने वाले इस कैंप के जरिए आप अपनी आवासीय या कॉमर्शियल प्रापर्टी की रजिस्ट्री करा सकेंगे।
कॉमर्शियल व आवासीय संपत्ति अनुभाग से जुड़े अफसरों के साथ आज बैठक करते हुए वीसी ने निर्देश दिया है कि कैंप के शुरूआती सात दिनों में संबंधित अफसर-कर्मी बारादरी लॉन में बैठकर रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार कराएंगे। वहीं, आखिरी के दो दिन रजिस्ट्री अनुभाग के अधिकारी कैंप में ही रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।
पूरा पैसा जमा करने के बाद भी 832 आवंटियों की नहीं की रजिस्ट्री
प्रथमेश कुमार ने बैठक के दौरान सभी अनिबंधित संपत्तियों की योजना वार समीक्षा की तो वीसी को पता चला कि 832 ऐसे आवंटी ऐसे हैं जिन्होंने अपनी प्रापर्टी का पूरा पैसा जमा कर दिया है, इसके बाद भी एलडीए ने उनकी प्रापर्टी की रजिस्ट्री नहीं कराई है।
इसमें सबसे पहले शारदा नगर विस्तार व बसंतकुंज योजना में बनें प्रधानमंत्री आवास के आंकड़े देखने पर पता चला कि 1800 प्रधानमंत्री आवासों की रजिस्ट्री ही नहीं की गयी है, इनमें विस्थापितों को आवंटित आवास भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- ‘टुकड़ों में टेंडर’ वाले खेल पर LDA VC ने लगाया ब्रेक, लेनी होगी सामान्य निविदा की मंजूरी, ये बदलाव भी हुए
अधिकारियों ने उपाध्यक्ष को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 235 आवंटियों ने भवन के सापेक्ष पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री के लिए आवेदन नहीं किया है। इसी तरह 218 ऐसे आवंटी हैं, जिन्होंने अलग-अलग अपार्टमेंट में फ्लैट्स की बुकिंग कराकर पूरा पैसा जमा करा दिया है, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं की गयी है।
इसके अलावा गोमती नगर विस्तार में 40, जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार में 51, कानपुर रोड योजना में 93, बसंतकुंज योजना में 138, रेंट की सात और व्यावसायिक व बल्क सेल की करीब 50 ऐसी प्रापर्टी हैं, जिनमें आवंटियों ने पूरा पैसा जमा कर दिया है, लेकिन उनकी भी अभी तक रजिस्ट्री नहीं हो सकी है।
इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आवंटियों ने प्रापर्टी का पूरा पैसा जमा कर दिया है। उन्हें कॉल सेंटर व पत्र के माध्यम से सूचना भेजकर संपत्तियों की रजिस्ट्री कराएं।
इसके अलावा जो आवंटी प्रापर्टी की कीमत का 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा पैसा जमा कर चुके हैं, उन्हें भी पूरा पैसा जमा करवाकर रजिस्ट्री के लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें- आवंटन के बाद भी प्लॉट-फ्लैट समेत LDA की 11 हजार से ज्यादा संपत्तियों की नहीं हुई रजिस्ट्री, कमिश्नर ने लिया एक्शन
इसी क्रम में उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि अगामी 24 मार्च से दो अप्रैल तक प्राधिकरण भवन में स्पेशल रजिस्ट्री कैंप लगाकर आवंटियों के प्रापर्टी की रजिस्ट्री कराएं। कैंप में सभी योजनाओं के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहें, जिससे कि आवंटी को कहीं भी भटकना न पड़े और एक ही पटल पर सभी कार्यवाही पूरी हो जाए।
पहले से करा लें कॉस्टिंग, ताकि…
कैंप को सार्थक बनाने के लिए प्रथमेश कुमार ने आज यह भी संपत्ति के अफसरों को निर्देश दिया कि जिन प्रापर्टी का पूरा पैसा जमा है, उसमें लीज प्लान बनाकर कॉस्टिंग की कार्यवाही पहले से पूरी करा लें। ताकि कैंप में आने पर आवंटी का काम हाथों हाथ हो सके।
यह भी पढ़ें- सावधान! जिस प्लॉट को एलडीए कर रहा नीलाम वहां पहले से बिल्डिंग तैयार, FIR के बाद भी नहीं जागने वाले अफसर-कर्मियों की भूमिका संदिग्ध!
बैठक में अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, संयुक्त सचिव सोमकमल सीताराम, उप सचिव अतुल कृष्ण सिंह, माधवेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी, वन्दना पाण्डेय, रंजना अवस्थी, रवि नंदन सिंह व अनु सचिव बलराम समेत संपत्ति अनुभाग के अन्य अफसर मौजूद रहें।