आरयू वेब टीम। पंजाब के बटाला में आज दिल दहला देने वाला दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां पटाखा फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग में 19 लोगों की झुलसने से मौत हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व गुरदासपुर के एसडीएम डीपक भाटिया ने 19 लोगों की मौत व 27 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
साथ ही फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि गुरदासपुर के बटाला में एक आवासीय कॉलोनी में फैक्ट्री स्थिति है, जो विस्फोट के बाद पूरी तरह से नष्ट हो गयी है। इस संबंध मे आइजी (बॉर्डर रेंज) एसपीएस परमार ने बताया कि यह घटना तकरीबन शाम को चार बजे हुई। जिसके बाद मौके पर एनडीआरएफ और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें बचाव अभियान कार्य में जुट गई। इसके अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के सदस्य भी मौके पर मौजूद हैं।
सीएम ने जताया अफसोस, मुआवजे का ऐलान
वहीं हादसे पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिला कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की निगरानी में राहत और बचाव अभियान जारी है। साथ ही सीएम ने मुआवजे का ऐलान करते हुए हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए व गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए देने की बात कही है।
वहीं गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने भी घटना पर दुख जताया। सनी देओल ने ट्वीट किया, ‘बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक से बात की, जिला प्रशाशन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत है।
यह भी पढ़ें- पटाखें के अवैध गोदाम में विस्फोट से तीन की मौत, चार घायल, दूर तक बिखरे थे मांस के लोथड़े
Punjab Chief Minister has announced an ex-gratia grant of Rs. 2 lakhs for the kin of the deceased and Rs 50,000 for the seven severely injured, who were referred to Amritsar Medical College. He has also announced Rs. 25,000 for those with minor injuries. https://t.co/i2CpoTsH0b
— ANI (@ANI) September 4, 2019