आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी आरके विश्वकर्मा को राज्य का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया है। राजकुमार विश्वकर्मा 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी रहे हैं। साथ ही मुख्य सूचना आयुक्त समेत 11 सूचना आयुक्तों की आधिकारिक सूची आज जारी कर दी गई है।
जारी लिस्ट के मुताबिक वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद नदीम, वीरेंद्र सिंह, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, दिलीप अग्निहोत्री, राजेन्द्र कुमार सिंह, पदम द्विवेदी और स्वतंत्र प्रकाश को सूचना आयुक्त बनाया गया है। राज्य सरकार ने तीन वर्ष के लिए सूचना आयुक्तों की तैनाती की है। इस लिस्ट में पत्रकारों के साथ ही पूर्व अधिकारी आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी निर्वाचन आयुक्त बोले, आरक्षण की अंतिम सूचना मिलते ही जारी होगी निकाय चुनाव की अधिसूचना
बता दें कि आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। बीते साल विश्वकर्मा डीजी भर्ती बोर्ड के साथ उत्तर प्रदेश के डीजीपी के पद पर काबिज थे। अब उन्हें मुख्य सूचना आयुक्त का पदभार दिया गया है। बीते साल यानी साल 2023 में 31 मई को विश्वकर्मा रिटायर हुए थे। डीएस चौहान के सेवानिवृत होने के बाद विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया था।