आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं, जबकि इधर छठे चरण के चुनाव से पहले फिर से कई नेता और अधिकारी भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रिटायर्ड आइपीएस प्रेम प्रकाश को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
भाजपा की सदस्यता लेने के बाद प्रेम प्रकाश ने कहा कि अब मुझे देश का कर्ज उतरने का मौका मिला है, जिसे देश सेवा के जरिये मैं पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है। सदस्यता लेने के बाद पूर्व आईपीएस ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की।
इस दौरान ब्रजेश पाठक ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है और पार्टी की नीतियों के जरिये राष्ट्रहित में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ है। उन्होंने कहा कि आगामी चरण के चुनावों में भाजपा चार सौ पार पहुंचने जा रही है।
गौरतलब है कि पूर्व आइपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश दिल्ली के रहने वाले हैं। वह साल 1993 बैच के अफसर थे। बीटेक के बाद पुलिस मैनेजमेंट में एमडी कोर्स करने वाले प्रेम प्रकाश आगरा, मुरादाबाद व वाराणसी समेत अन्य जिलों पुलिस कप्तान की कमान संभाल चुके हैं। प्रेम प्रकाश ने साल 2009 को राजधानी लखनऊ में डीआइजी का जिम्मा संभाला था। उनकी छवि एक सख्त और तेज तर्रार अफसर की रही है।
यह भी पढ़ें- सपा, बसपा के कई नेता भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ने दिलाई सदस्यता
पूर्व आइपीएस प्रेम प्रकाश को अपने कार्यकाल के दौरान कई बड़े सम्मान मिल चुके हैं। इनमें पीएम-26/01/11, डीजी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर-15/08/2018, डीजी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड -15/08/2019 और डीजी कमेंडेशन डिस्क प्लैटिनम-26/01/2022 आदि सम्मान शामिल हैं।