बाराबंकी: ओवर स्‍पीड कार की टक्‍कर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी वैगन-R में ब्‍लास्‍ट, मासूमों समेत पांच की दर्दनाक मौत, पांच अन्‍य घायल

सीएनजी कार में धमाका
हादसे में लगी आग बुझाते फायर ब्रिगेड कर्मी

आरयू ब्यूरो, लखनऊ बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बुधवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें ब्रेजा कार ने सड़क पर खड़ी सीएनजी वाली वैगन-आर कार में टक्कर मार दी। कारों की टक्‍कर के चलते वैगन आर में हुए धमाकें से मासूमों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि इतने ही लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को कार से निकालकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। सूचना पाकर पुलिस और एक्सप्रेस-वे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

हादसा सुबेहा थाना इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ। जहां कुड़वां गांव के निकट 51.6 किलोमीटर पर लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार ब्रेजा अचानक खड़ी वैगनआर से जा टकराई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि धमाके के साथ ही वैगनआर में तुरंत आग लग गई और कुछ ही पलों में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए।

बताया जा रहा है कि ब्रेजा में सवार चार लोगों में तीन महिलाएं और एक लड़की थी। इनमें से तीन सुरक्षित हैं, लेकिन एक लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं वैगनआर में तीन बच्चे, एक महिला और एक पुरुष सवार थे। घटनास्थल पर ही एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई। दो बच्चियां जो छह और सात साल की थीं। उन्हें सीएचसी हैदरगढ़ भेजा गया था, लेकिन उन्हें भी बचाया नहीं जा सका। खबर लिखे जाने तक पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- UP: प्राइवेट बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर में लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

इस संबंध में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि सुबह थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर या हादसा हुआ है जिसमें हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच लोगों को मृत घोषित किया गया है, वहीं पांच लोगों को गंभीर अवस्था में यहां जिला अस्पताल लेकर आया गया है जिसमें से एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर थी जिसे इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल भेजा गया है, बाकी चार घायलों का इलाज यहां किया जा रहा है।

वहीं खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने घटना के बारे में बताया कि “हम खेत में काम में लगे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक गाड़ी आई और दूसरी गाड़ी से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि तुरंत दोनों गाड़ियों में आग भड़क उठी। हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की। दोनों गाड़ियों में करीब एक दर्जन लोग होंगे।

यह भी पढ़ें- कार पर तेज रफ्तार डंपर पलटने से अंतिम संस्कार में जा रहे एक ही परिवार के सात सदस्‍यों की दर्दनाक मौत