आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का बलिया तक विस्तार किया जाने के फैसले को भाजपा ने स्वागत योग्य कदम बताया है। भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इसके लिए बधाई की पात्र है।
भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने सपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह सपा सरकार ने अनुमान से अधिक 995 करोड़ रुपए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर खर्च करने की तैयारी की थी। सपा की भ्रष्टाचारपरक सोच का परिणाम ही था कि जनता ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इन्हें बुरी तरहा हराया।
यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार ने यूपी को बनाया “इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली”: चन्द्रमोहन
प्रदेश प्रवक्ता ने अखिलेश सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि यही दोनों सरकारों की सोच में अंतर स्पष्ट बयां करता है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सपा सरकार ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे का निर्माण केवल अपने रिश्तेदारों के चुनावी क्षेत्रों को जोड़ने के लिए कराया था, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल एक्सप्रसे-वे का निर्माण पूर्वी जिलों के विकास के लिए करा रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी के विकास को गति और नई पहचान देगा।
यह भी पढ़ें- सपा-बसपा की सरकारें जिस काम को अटकाती रहीं उसे पूरा करने जा रही योगी सरकार: चंद्रमोहन
अपनी सरकार व मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए चन्द्रमोहन ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना टैक्स 11863 करोड़ रुपए में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनाने का अनुमान लगाया था। फाइनेंसियल बिड के बाद से 11215 करोड़ रुपए में तैयार करने का रास्ता साफ हो गया। यह अनुमान से 621 करोड़ रुपए कम है। इस प्रकार भाजपा सरकार में बनने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सपा सरकार में तय की गई लागत से 1616 करोड़ रुपए कम है। भाजपा सरकार ने पूरे 1600 करोड़ रूपये बचाए है।