पुष्पक एक्सप्रेस की क्लोन संचालित करने की तैयारी, भेजा गया प्रस्ताव

पुष्पक एक्सप्रेस

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। गर्मी की छुट्टियों पर जानें वालों के लिए अच्‍छी खबर है। लखनऊ और पास के जिलों से मुंबई जाने वाले यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट से राहत मिलेगी। अब लखनऊ को मुंबई से कनेक्ट करने वाली प्रीमियम ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस का क्लोन संचालित करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए डीआरएम लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भी भेजा गया है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अब पुष्पक एक्सप्रेस की तर्ज पर उसकी क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है। रेलवे की ओर से बोर्ड को सुलतानपुर-एलटीटी स्पेशल को नियमित करके उसे पुष्पक एक्सप्रेस के बाद लखनऊ से चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

मुंबई जाने के लिए लखनऊ से प्रतिदिन आरंभ होने वाली अभी एक ही ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस है। सप्ताह में एक दिन रविवार को लखनऊ-एलटीटी एसी एक्सप्रेस का संचालन होता है। इसके अलावा ट्रेनें प्रतिदिन गोरखपुर से आरंभ होकर लखनऊ होकर मुंबई जाती हैं। वहीं प्रतापगढ़ और सुलतानपुर से भी मुंबई के लिए साप्ताहिक ट्रेनें चलती हैं। रेलवे ने सुलतानपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एलटीटी) के लिए ट्रेन नंबर 04211/12 का संचालन शुरू किया।

यह भी पढ़ें- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध बैग में बम की आशंका से मचा हड़कंप

ये ट्रेन 11 फेरों के लिए 14 जुलाई तक संचालित की जाएगी। रेलवे के परिचालन अनुभाग की ओर से इसी स्पेशल ट्रेन को लखनऊ या सुलतानपुर से मुंबई तक प्रतिदिन संचालित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि यह स्पेशल ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी तो इससे पुष्पक एक्सप्रेस के वेटिंग लिस्ट में रहने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं प्रस्ताव में इस ट्रेन में एसी की कम और स्लीपर व जनरल श्रेणी की अधिक बोगियां लगाने का आग्रह किया गया है।

यह भी पढ़ें- सदन में बोले राघव चड्ढा, रेलवे प्रशासन की लापरवाही उजागर कर रही दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़