भूस्खलन त्रासदी के बाद वायनाड में जमीन के नीचे से आ रही तेज आवाज, दहशत में लोग

जमीन के नीचे से आवाज
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले के विभिन्न स्थानों पर शुक्रवार को जमीन के नीचे से तेज ध्वनि सुनाई दी। जिससे स्थानीय लोगों और अधिकारियों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित आवासीय क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अंबालावायल गांव और व्यथिरी तालुक के कुछ इलाकों में तेज ध्वनि सुनाई दी।

इस संबंध में वायनाड के जिलाधिकारी डी. आर. मेघश्री ने एक बयान में कहा कि जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित करने के लिए कदम उठाए हैं। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि वह भूकंपीय ‘रिकॉर्ड’ की जांच कर रहा है और स्थानीय स्तर पर जांच कर स्थिति का पता लगाया जा रहा है। इसने कहा कि अभी तक भूकंपीय रिकॉर्ड में हलचल का कोई संकेत नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- वायनाड लैंडस्लाइड पीड़ितों से राहुल-प्रियंका ने की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा

वहीं ग्राम पंचायत वार्ड के एक सदस्य ने एक टीवी चैनल से कहा कि यह ध्वनि सुबह करीब 10:15 बजे सुनी गई, जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई। पहाड़ी जिले में हाल ही में हुए भीषण भूस्खलन में सैकड़ों लोगों की मौत और अनेक लोगों के लापता होने के बाद जमीन के नीचे से उत्पन्न रहस्यमयी ध्वनि से स्थानीय लोगों में दहशत है।

यह भी पढ़ें- लोकसभा में बोले राहुल गांधी, वायनाड आपदा को सरकार करे राष्ट्रीय त्रासदी घोषित