राजनाथ सिंह को गुलाब व तिरंगा देने पहुंचे राहुल गांधी, रक्षामंत्री ने लेने से किया इंकार

राजनाथ सिंह को तिरंगा
राजनाथ सिंह को तिरंगा झंडा देते राहुल गांधी व अन्‍य।

आरयू वेब टीम। उद्योगपति गौतम अडानी रिश्वतखोरी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर इंडिया गठबंधन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसके लिए कांग्रेस सांसद संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन का हर दिन नया तरीका अपना रहे है। अडानी और नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला जैकेट, मास्क और बैग के बाद बुधवार को कांग्रेस सांसदों ने भाजपा सांसदों को गुलाब का फूल और तिरंगा झंडा दिया। साथ ही राहुल गांधी राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा झंडा देने पहुंचे, लेकिन रक्षा मंत्री ने नहीं लिया।

दरअसल बुधवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे ही अपनी कार से उतरे तो लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेता उनके पास पहुंच गए। उन्होंने राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया, हालांकि रक्षामंत्री ने भेंट को लेने से इंकार कर दिया।

अडानी को बचाने के लिए मोदी सरकार नहीं चलने दे रही संसद

कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा नेता राजनाथ सिंह को तिरंगा और गुलाब देकर संसद चलने देने की अपील की। मोदी सरकार अडानी को बचाने के लिए सदन को लगातार स्थगित करवा रही है, जिससे देश के कई जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो पा रही है, इसलिए आज कांग्रेस के सांसदों ने भाजपा के सांसदों को तिरंगा और गुलाब देकर संसद की गरिमा को बनाए रखने और संसद को चलने देने का निवेदन किया।

यह भी पढ़ें- संसद परिसर में इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, मोदी-अडानी का मुखौटा लगाकर पहुंचे सांसद

बता दें कि 20 नवंबर को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से दोनों सदनों में कामकाज लगातार बाधित रहा है। कांग्रेस की मांग है कि अडानी मामले पर चर्चा कराई जाए। दूसरी ओर भाजपा ने आरोप लगाया कि सोनिया गांधी और कांग्रेस के संबंध जॉर्ज सोरोस के फाउंडेशन से पैसे लेने वाले एक संगठन से हैं।

यह भी पढ़ें- संसद में INDIA के सांसदों ने किया प्रदर्शन, मोदी अडानी एक है के नारे लगाकर उठाई जांच की मांग