राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, “मित्रों का राफेल, वसूली वाला तेल, सवाल करो तो जेल”

हक मांगने पर गिरफ्तारी

आरयू वेब टीम। राफेल डील की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की कांग्रेस की मांग के बीच पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर अलग अंदाज में राफेल डील के साथ ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर हमला बोला है। राहुल ने तंज कसते हुए कहा कि मित्रों वाला राफेल है, सवाल करो तो जेल है।

राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कुछ पंक्तियां लिखी है, जिसमें लोगों से खाली जगह भरने की अपील की गई है। राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘मित्रों वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएसयू-पीएसबी की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार….है।

यह भी पढ़ें- राहुल ने मोदी सरकार से पूछा, “कोरोना के डेल्‍टा प्‍लस वेरिएंट पर कितनी प्रभावशाली है वैक्‍सीन, कब मिलेगी जानकारी, ये दो सवाल भी दागे

इससे पहले राहुल द्वारा हाल ही में एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा गया था, जिसमें उन्होंने ‘चोर की दाढ़ी’ लिखकर राफेल के मसले पर पीएम मोदी को घेरा था। राफेल के अलावा राहुल ने पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर भी सरकार को घेरा था, तब उन्होंने लिखा था कि मोदी माया का ऐसा पड़ा प्रभाव, बस जुमलों का ही गिरा है भाव।

यह भी पढ़ें- भारत के साथ राफेल डील में भ्रष्टाचार की जांच पर फ्रांस तैयार, जज की हुई नियुक्ति

बता दें कि फ्रांस के साथ हुए राफेल लड़ाकू विमान डील में कथित भ्रष्टाचार के मामले की अब फ्रांस में न्यायिक जांच होगी। फ्रांस सरकार ने 59 हजार करोड़ रुपए के राफेल सौदे की जांच कराने का फैसला लेते हुए एक जज को भी नियुक्त कर दिया है। फ्रांसीसी मीडिया जर्नल मीडियापार्ट की एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2016 में दोनों देशों के बीच हुई इस डील की अत्यधिक संवेदनशील जांच औपचारिक तौर पर 14 जून से शुरू हो गई थी।

यह भी पढ़ें- कोरोना पर श्‍वेत पत्र जारी कर राहुल ने मोदी सरकार को तीसरी लहर की तैयारियों के लिए किया आगाह, बोले, इन गलतियों को ठीक करना ही होगा