राहुल का प्रधानमंत्री से सवाल, बच्चे जहरीली हवा में सांस ले रहे, मोदी जी क्यों हैं चुप?’

जहरीली हवा
प्रदूषण पर माताओं की समस्या सुनते राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस सांसद नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया है। राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि यह अब स्वास्थ्य संकट बन गई है। साथ ही कहा कि हर मां अपने बच्चे के जहरीली हवा में पलने की पीड़ा बताती है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर संसद में तुरंत विस्तृत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि सरकार को सख्त और लागू होने वाला एक्शन प्लान लाना चाहिए। साथ ही सवाल उठाया कि जब बच्चे और बुजुर्ग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, तब सरकार चुप क्यों है और कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा। इस दौरान राहुल ने कुछ माताओं से अपने घर पर मुलाकात की और उनकी चिंता को एक वीडियो के जरिए साझा किया। उन्होंने कहा, ‘हर मां यही कहती है, उसका बच्चा जहरीली हवा में सांस ले रहा है। वे थक चुकी हैं, डरी हुई हैं और नाराज हैं।’

यह भी पढ़ें- नहीं सुधर रही दिल्ली की आबोहवा, बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI

कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में पूछा, ‘मोदी जी, भारत के बच्चे हमारे सामने घुट रहे हैं। आप चुप कैसे रह सकते हैं? आपकी सरकार कोई तत्परता, कोई योजना या कोई जवाबदेही क्यों नहीं दिखाती?’ साथ ही कहा कि भारत के बच्चों को साफ हवा चाहिए, बहाने नहीं। पिछले 15 दिनों से दिल्ली की हवा बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार आने वाले हफ्ते में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण से बुरा हाल, सांस लेना हुआ मुश्किल