राहुल का आरोप, पीएम मोदी ने दिया लद्दाख की जनता को धोखा, हत्‍याओं की हो न्‍यायिक जांच

राहुल गांधी

आरयू वेब टीम। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को लद्दाख में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं की न्यायिक जांच करके दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लद्दाख के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि जो लोग हक की मांग कर रहे हैं, उनको हिंसा से डराने की बजाय उनसे संवाद करना चाहिए।

साथ ही राहुल ने लद्दाख के एक पूर्व फौजी की पीड़ा का वीडियो भी जारी किया, जिसने देश के विभिन्न हिस्सों में सेवाएं दी और उसका बेटा लद्दाख में हुई गोलीबारी में मारा गया। कांग्रेस नेता ने अपनी पोस्ट में कहा कि पिता फौजी, बेटा भी फौजी, जिनके खून में देशभक्ति बसी है। फिर भी भाजपा सरकार ने देश के वीर बेटे की गोली मारकर जान ले ली, सिर्फ इसलिए क्योंकि वो लद्दाख और अपने अधिकार के लिए खड़ा था। पिता की दर्द भरी आंखें बस एक सवाल कर रही हैं, क्या आज देशसेवा का यही सिला है।

यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर बोले राहुल, लद्दाख की संस्कृति पर हमला कर रही भाजपा-RSS

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारी मांग है कि लद्दाख में हुई इन हत्याओं की निष्पक्ष न्यायिक जांच होनी ही चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। मोदी जी, आपने लद्दाख के लोगों को धोखा दिया है। वो अपना हक मांग रहे हैं, संवाद कीजिए, हिंसा और डर की राजनीति बंद कीजिए।

यह भी पढ़ें- लद्दाख को राज्य का दर्जा देने की मांग करने वाले सोनम वांगचुक गिरफ्तार, CBI के बाद पुलिस ने भी कसा सिकंजा